हटके डेस्क : बचपन से हम सुनते और देखते आ रहे है कि आसमान का रंग नीला होता है। रात होने के बाद अंधेरा छाता है और इसका रंग हो जाता है। लेकिन अगर हम कहे की आसमान का रंग बैगनी हो गया, तो एक पल के लिए शायद आपको विश्वास नहीं होगा पर ये सच है। स्वीडन (Sweden) के दक्षिणी तट पर ट्रेलीबोर्ग में रात होते ही आसमान काले से बैंगनी (Purple) रंग का हो गया। जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। कई लोगों ने इसे कमायत की रात बताया, तो किसी को इस पर विश्वास नहीं हुआ। आखिर इस पर्पल आसमान का सच है क्या आइए आपको बताते हैं।