आलीशान जिंदगी जीता था ये बलात्कारी, प्राइवेट जेट प्लेन के अंदर की तस्वीरें देख चौंधिया जाएंगी आंखें

हटके डेस्क। काली दुनिया के काले साम्राज्य की कमाई का नमूना आपने देखा है। एक ऐसी दुनिया जहां सिर्फ महिलाओं का शोषण, दुष्कर्म और अपराध की बू आती हो। एक ऐसे ही अरबपति दुष्कर्मी की दुनिया से आपको रूपरू करवाएंगे। एक अरबपति दुष्कर्मी का नाम है जेफरी एपस्टीन। इन लाइफ कितनी आलीशीन थी आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। खुद के तीन प्राइवेट जेट से ये आरोपी चलता था। फिलहाल जेफरी एपस्टीन पर महिलाओं के यौन शोषण मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं। एपस्टीन कितनी आलीशान जिदंगी जीता था इसकी बानगी देखिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2020 6:33 PM
18
आलीशान जिंदगी जीता था ये बलात्कारी, प्राइवेट जेट प्लेन के अंदर की तस्वीरें देख चौंधिया जाएंगी आंखें

जेफरी एपस्टीन के इस प्राइवेट जेट की कीमत $ 16.9M हैं। 

28

इस आलीशान प्राइवेट जेट को देखकर आपकी आंखें चौंधिया जाएंगे। इसका खूबसूरत इंटीरियर आपका मन मोह लेगा। 

38

प्राइवेट जेट में बेज और क्रीम चमड़े की सीटें, महोगनी-तैयार सतहों और आलीशान शाही नीले कालीन बिछाए गए हैं। 

48

वर्तमान में जेफरी एपस्टीन पर यौन शोषण मामले में कई मुकदमें दर्ज हैं। 

58

ये जेफरी एपस्टीन का प्राइवेट जेट, इस आलीशान जेट में एप्स्टीन रहीसी से घूमता था
 

68

G550 को फ्लोरिडा में बेचने के लिए लाया गया है। जिसकी कीमत $ 16.9M हैं। 
 

78

विमान की पूंछ संख्या N212JE जिसमें एपस्टीन के नाम के शुरुआती अक्षर भी शामिल है। इसे विमान की तौलिया पर कढ़ाई करते हुए दिखाया गया है। 

88

जेफरी एपस्टीन पर ऐसे तीन प्राइवेट जेट हैं। जिसनें से एक है 'लोलिता एक्सप्रेस' दुसरा है गल्फस्ट्रीम IV और तीसरा है G550 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos