शख्स की पहचान रैपर Symere Bysil Woods के रूप में हुई है। वुड्स ने कुछ समय पहले 11 कैरट का एक पिंक हीरा खरीदा था। इसके लिए वो 2017 से ही पैसे जोड़ रहा था। इस हीरे की कीमत 1 अरब 74 करोड़ रुपए है। वुड्स ने सोचा की जब उन्होंने इतने पैसे खर्च किये हैं तो इस पत्थर को ऐसे यूज किया जाए कि सारी दुनिया देखे।