इस शहर की सड़कों पर खुलेआम घूम रहा है लाल आंखों वाला 'हैवान', देखते ही डर से कांप जाएगा कलेजा, लेकिन...

Published : Nov 13, 2020, 01:43 PM IST

हटके डेस्क: अगर आप रात को शहर में बाहर निकलें और आपका सामना हो जाए लाल आंखों वाले खतरनाक मॉन्स्टर भेड़ियों से तो? शायद आप इसके बाद घर से निकलना बंद कर देंगे। लेकिन जापान में सड़कों पर इन दिनों ऐसे भेड़िये आसानी से देखे जा रहे हैं। एक नॉर्मल इंसान इन्हें देखकर डर ही जाए लेकिन जापान में का आराम से इन खौफनाक दिखते भेड़ियों के बीच घूम रहे हैं। सबसे हैरत की बात तो ये है कि इन लाल आंखों वाले भेड़ियों को किसी और ने नहीं, बल्कि जापान सरकार ने ही सड़कों पर छोड़ा है। आखिर कहां से आए हैं ये खौफनाक भेड़िये और क्या है इन्हें सड़कों पर खुला छोड़ने का मकसद?   

PREV
18
इस शहर की सड़कों पर खुलेआम घूम रहा है लाल आंखों वाला 'हैवान', देखते ही डर से कांप जाएगा कलेजा, लेकिन...

वेस्टर्न जापान में इन दिनों सड़कों पर खतरनाक भेड़िये देखने को मिल रहे हैं। ये भेड़िये लाल आंखों वाले हैं। साथ ही इन्हें शहर के कई चौक-चौराहे पर देखा जा सकता है। 

28

अगर अचानक इनपर नजर पड़े तो किसी को हार्ट अटैक भी आ सकता है। लेकिन जापान में लोग इनके बीच सहजता से घूमते नजर आएंगे। ये लोग इन भेड़ियों के शुक्रगुजार भी हैं। 

38

दरअसल, जापान में बीते कुछ समय से जंगली भालुओं का कहर बढ़ गया था। जापान के आइलैंड ऑफ होकाईडो (Hokkaido) के टकीकवा (Takikawa) में पांच सालों से जंगली भालू का अटैक काफी बढ़ गया था। 

48

भालू लोगों पर अटैक कर रहे थे। इस कारण सिटी ऑफिशियल्स ने इन हमलों को रोकने के लिए एक बेहतरीन आइडिया निकाला। जापान की सड़कों पर दिख रहे ये लाल आंखों वाले भेड़िये दरअसल, रोबोट्स हैं। 
 

58

4 फ़ीट लंबे और 3 फ़ीट ऊंचे इन रोबोटिक मॉन्स्टर भेड़ियों को देखकर भालू डर गए हैं। अब वो शहर के अंदर नहीं आते। जब इन रोबोट्स को ऑन कर दिया जाता है, तब ये अपने सिर को उठा लेते हैं और जोर जोर से आवाजें निकालते हैं।  
 

68

इन्हें शहर में जगह-जगह फिट कर दिया गया है। दूर से ही जलती इनकी लाल-लाल आंखें देखकर अब शहर में भालू नहीं आते। जबसे इन रोबेटिक भेड़ियों को शहर में लाया गया है, तबसे भालुओं का अटैक रुक गया है। 

78

इन रोबोटिक भेड़ियों को बनाने का आइडिया ओहता सिकी नाम के शख्स को आया था, जिसने 2018 में इन्हें डिजाइन किया। तब से लेकर अब तक उन्होंने करीब 70 ऐसे भेड़ियों को सेल किया है।  
 

88

सिटी ऑफिसर्स का कहना है कि शहर बसाने के लिए जंगल की कटाई हुई, जिसके कारण भालुओं को अब खाने की तलाश में शहर का रूख करना पड़ रहा है। इस दौरान वो लोगों से सामना होने पर हमला कर देते हैं। लेकिन अब इन रोबोट्स की वजह से भालुओं को कंट्रोल कर लिया गया है। 

Recommended Stories