खुलासा: चीन में मुस्लिमों के निकाले जा रहे हैं लिवर और किडनी, बेरहम चमड़ी तक उधेड़ कर दे रहे हैं मौत

चीन में मानवता के विरुद्ध अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक अंतरराष्ट्रीय जांच रिपोर्ट जो 29 फरवरी को सामने आई है, उसमें कहा गया है कि चीन में साल 2000 से ही मानवीय अंगों का व्यापार चल रहा है। लोगों के हार्ट, किडनी, लिवर, फेफड़े, आंखें और यहां तक कि उनकी स्किन भी निकाल कर बेची जा रही है। इसे ऑर्गन हार्वेस्टिंग नाम दिया गया है। खास कर ऐसा चीन के अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय उइगर मुसलमानों के साथ किया जा रहा है। अब तक हजारों चीनी नागरिकों के अंगों को निकाल कर बेच दिया गया है। चीन की सरकार लगातार इस मामले को छिपाने की कोशिश करती रही है, लेकिन अब यह मामला उजागर हो गया है। लंदन के एक उबर ड्राइवर ने कहा है कि जब वह चीन में एक डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था तो उसने कैसे एक आदमी का लिवर और उसकी किडनी निकाली थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। उसने दावा किया है कि चीन में हजारों लोगों को उनके महत्वपूर्ण अंगों को निकाल कर मार दिया गया है। यह भयानक काम इतने सालों से चल रहा है कि कह पाना मुश्किल है कि कितने हजार लोगों को अब तक मार दिया गया। चीन में मानव अंगों का यह अवैध कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। निकाले गए अंग उन रोगियों को ट्रांसप्लान्ट किए जाते हैं, जो इसके लिए काफी कीमत चुका सकते हैं। यह काम सरकारी तंत्र के संरक्षण में हो रहा है। जांच रिपोर्ट में इसकी तुलना 20वीं सदी के मानवता के विरुद्ध किए जाने वाले सबसे खतरनाक अपराधों से की गई है। इसे हिटलर के गैस चैंबरों में जहरीली गैस से मारे गए यहूदियों और कम्बोडिया में खमेर रूज द्वारा किए गए नरसंहारों से कम बड़ा अपराध नहीं माना गया है। चीन की सरकार के संरक्षण में चल रहे मानवता के खिलाफ इस भयंकर अपराध का विरोध चीन के अलावा दूसरे देशों में भी हो रहा है। इस मामले की जांच करने वाले सर जियोफ्री नीस ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों को इस मामने की और भी जांच करनी चाहिए। सर जियोफ्री नीस वॉर क्राइम के एक प्रमुख प्रॉस्क्यूटर रहे हैं। उन्होंने चीन में चल रहे ऑर्गन हार्वेस्टिंग को नरसंहार कहा है। तस्वीरों में देखें कैसे चीन में चल रहा है दिल को दहला देने वाला खतरनाक क्राइम। 
 

Manoj Jha | Published : Mar 1, 2020 10:35 AM IST
110
खुलासा: चीन में मुस्लिमों के निकाले जा रहे हैं लिवर और किडनी, बेरहम चमड़ी तक उधेड़ कर दे रहे हैं मौत
चीन की सरकार के संरक्षण में मानव अंगों का बहुत बड़े पैमाने पर यह अवैध व्यापार चल रहा है, जिसे ऑर्गन हार्वेस्टिंग कहा जाता है।
210
एक चीनी सैन्य अधिकारी की मौजूदगी में खुले में एक व्यक्ति का अंग निकाला जा रहा है।
310
चीन में चल रहे ऑर्गन हार्वेस्टिंग का विरोध करने के लिए जुटे लोग। इसका विरोध बढ़ता जा रहा है, पर चीन की सरकार हर विरोध को दबाने की कोशिश करती है।
410
ऑर्गन हार्वेस्टिंग के नाम पर चल रहे इस भयानक अपराध का विरोध करने सड़कों पर उतरे लोग।
510
चीन की सरकार के दमनकारी प्रयासों के बावजूद ऑर्गन हार्वेस्टिंग का विरोध चीन के साथ ही विदेशों में भी हो रहा है।
610
एक नागरिक का अंग निकालते डॉक्टर। इसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
710
चीन में इस भयानक अपराध को ऑर्गन डोनेशन के नाम पर छिपाने की कोशिश की जाती है, लेकिन अब पूरी दुनिया को वहां हो रहे इस क्रूरतम अपराध की जानकारी मिल गई है।
810
चीन में ऑर्गन हार्वेस्टिंग को सरकारी संरक्षण मिला होने के कारण डॉक्टर बेखौफ हो कर यह काम करते हैं। कई बार बेहद असुरक्षित माहौल में ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है। जिनके अंग निकाले जाते हैं, उनकी मौत तय होती है।
910
एक महिला जो अंग निकाले जाने के बाद मर चुकी है। डॉक्टर और दूसरे मेडिकल स्टाफ उसे घेरे खड़े हैं। जिन लोगों के अंग निकाले जाते हैं, उनके शवों को नष्ट कर दिया जाता है। उनका अंतिम संस्कार तक नहीं हो पाता।
1010
चीन में ऑर्गन हार्वेस्टिंग का विरोध बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन डेमोक्रेटिक सिस्टम नहीं होने के कारण सरकार के लिए किसी भी विरोध का दमन करना बेहद आसान है। अब यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर हो गया है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठन चीन पर दबाव बढ़ाएंगे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos