सिर्फ बालों से डाई टपकने ही नहीं, नाक पोंछने के लिए ट्रोल हुए थे ट्रम्प के वकील रूडी गिउलिआनी

हटके डेस्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वकील रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पसीने के कारण उनके बालों से डाई टपकती नजर आ रही है। दरअसल, अमेरिकी चुनाव में हार के बाद रूडी गिउलिआनी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस बीच गिउलिआनी के बालों की डाई टपकने लगी। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं था, जब उनके साथ इस तरह को कोई वाकया हुआ हो , इससे पहले भी उन्हें एक कॉन्फ्रेंस के दौरान नाक पोंछते देखा गया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 8:17 AM IST
17
सिर्फ बालों से डाई टपकने ही नहीं, नाक पोंछने के लिए ट्रोल हुए थे ट्रम्प के वकील रूडी गिउलिआनी

रूडी गिउलिआनी ने ट्रम्प अभियान के कई लीगल एडवाइजर के साथ मिलकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बड़े पैमाने पर मतदाता के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया।

27

जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो गिउलिआनी पत्रकारों के सवालों के सुनकर पसीने से तर-बतर हो गए। इस दौरान पसीने के कारण उनके बालों से काले रंग की डाई टपकने लगी।  
 

37

इस दौरान गिउलिआनी ने 1992 आई फिल्म माई कजिन विनी के एक सीन को भी एक्ट किया और कहा कि "क्या आपने मेरे चचेरे भाई विनी को नहीं देखा?

47

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, लोग इसपर तरह-तरह की मीम्स बना रहे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ट्रम्प के वकील सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं।

57

कुछ समय पहले कोरोनाकाल के दौरान ही वकील सिडनी पॉवेल के ठीक पीछे खड़े होकर रुमाल से अपनी नाक पोंछते नजर आए थे। फिर, नैपकिन को बाहर की ओर मोड़ते हुए, उसके साथ अपने होंठ और माथे को पोंछने लगे थे।

67

सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत के कारण भी काफी ट्रोल हुए थे। उनके इस वीडियो को लगभग 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था।

77

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावों में इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम की आलोचना की है और कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए है। उन्होंने कहा कि इन मशीनों से वोट डिलीट कर दिए गए और उनके विरोधियों ने जीत हासिल कर ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos