जनवरी में रूस के एक टीवी प्रोग्राम में 13 साल की दारिया, जो अब 14 की हो गई है, ने 10 साल के इवान को अपने होने वाले बच्चे का बाप बताया था। दोनों ने अपनी लव स्टोरी सबके साथ शेयर की थी। दारिया ने बताया था कि दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी मुलाक़ात एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी।