बिस्तर पर पड़े थे कोरोना पॉजिटिव, अचानक मर्दों के वार्ड में आ गई हॉट नर्स, आखें फाड़ देखने लगे मरीज

हटके  डेस्क: दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। दुनिया के कई देश इस जानलेवा वायरस से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना के कहर के बीच दुनिया से कई तरह की तस्वीरें सामने आई। लेकिन हाल ही में रूस से जो तस्वीर सामने आई, उसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे। अभी तक आपने कई कोरोना वॉरियर्स की फोटो देखी होगी, लेकिन हाल ही में रूस के अस्पताल से जो तस्वीर सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया। इस अस्पताल में मर्दों के वार्ड में एक नर्स कुछ अनोखे स्टाइल में घुसी। नर्स ने ट्रांसपेरेंट पीपीई गाउन पहना था। इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2020 9:42 AM IST / Updated: May 20 2020, 05:46 PM IST
18
बिस्तर पर पड़े थे कोरोना पॉजिटिव, अचानक मर्दों के वार्ड में आ गई हॉट नर्स, आखें फाड़ देखने लगे मरीज

बताया जा रहा है कि ये नर्स मास्को के तुला के एक अस्पताल की है। यहां एक अस्पताल में नर्स मर्दों के वार्ड में जैसे ही घुसी, सारे मरीज उसे घूरकर देखने लगे। नर्स ने अंदर बिकिनी और बाहर से ट्रांसपेरेंट पीपीई किट पहनी थी। 

28

नर्स को देखने के बाद मरीज वहां उसे घूरने लगे। मरीजों ने नर्स से किसी तरह की शिकायत की शिकायत से इंकार किया लेकिन हां, थोड़ा अनकम्फर्टेबल होने की बात स्वीकारी। वहां एडमिट  एक मरीज ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। 

38

तस्वीर के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की नजर इसपर पड़ी। अस्पताल. ने डिसिप्लिन भंग करने के लिए नर्स को सस्पेंड कर दिया। हालांकि, कई लोग नर्स के समर्थन में सामने आए। उनका कहना था कि मुश्किल की इस घडी में नर्स ने कम से कम मरीजों को हंसाया। 

48

अस्पताल की नर्स की उम्र 20 साल बताई जा रही है। उसने कहा कि वो अपनी हॉटनेस से इंकार नहीं कर सकती थी।   

58

जब अस्पताल ने नर्स से इसपर सफाई मांगी तो उसने बताया कि उसे बिलकुल आइडिया नहीं था था कि उसका पीपीई किट इतना ट्रांसपेरेंट है। 

68

बता दें कि कोरोना की वजह से दुनिया में पीपीई किट की डिमांड बढ़ गई है। इन किट्स के जरिये डॉक्टर्स कोरोना से बचाव करते हैं।  

78

ये किट्स काफी भारी होते हैं। इनके अंदर डॉक्टर्स पसीने से तर हो जाते हैं। फिर भी अपनी ड्यूटी के दौरान वो इन सूट्स को पहनते हैं। 

88

बता दें कि रूस में अभी तक करीब  तीन लाख संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा करीब तीन हजार है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos