स्कूल टीचर की आंखें देखते ही डर से चीख उठा बच्चा, शौक से अंधे शख्स की चली गई नौकरी

हटके डेस्क: शौक में लोग बड़े-बड़े कारनामे करते हैं। कोई माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ता है तो कोई कुछ ऐसी ही मिसाल पेश करता है। कई बार लोगों को अजीबोगरीब शौक भी चढ़ते हैं। अब जरा इस स्कूल टीचर को ही देख लीजिये। इसे शौक चढ़ा अपनी बॉडी में टैटू करवाने का। टैटू भी कोई ऐसा-वैसा नहीं। पूरे बदन को ही टैटू से ढंक लेने का। हद तो तब हो  जब उसने अपनी आंखों की पुतलियों में टैटू बनवा लिया। पूरी आंख काली करने के बाद जब वो स्कूल आया, तो बच्चे उसे देख डर गए। एक बच्चे के पेरेंट्स ने टीचर की कंप्लेन कर दी और बेचारे की नौकरी चली गई। हालांकि, ये टीचर मिन्नतें करता रह गया। अपनी सफाई में क्या कुछ नहीं कहा। लेकिन प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकाल दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 11:09 AM IST
18
स्कूल टीचर की आंखें देखते ही डर से चीख उठा बच्चा, शौक से अंधे शख्स की चली गई नौकरी

दुनिया में वैसे ही नौकरी की इतनी कमी थी। कोरोना काल में इसमें और भी गिरावट आ गई। लोगों की सालों की नौकरी भी पलभर में चली गई। इस बीच एक शख्स ने अपने शौक के कारण नौकरी से हाथ धोने की कहानी लोगों के साथ शेयर की। 

28

पेरिस में रहने वाले 35 साल के सीलवैन हेलेन को टैटूज का शौक है। उसने अपनी पूरी बॉडी में टैटू बनवाया है। पिछले साल उसमे अपनी आंखों में भी टैटू बनवा लिया। 

38

हेलेन की आंखें पूरी काली है। कोई भी उसे देखकर डर जाएगा। जब इस टैटू के साथ वो स्कूल पढ़ाने गए तो बच्चे उसे देखकर डर गए। एक बच्चा तो डर से चीखने लगा। 

48

इस तीन साल के बच्चे को हेलेन पढ़ाते भी नहीं थे। उसने हेलेन को स्कूल की गैलरी में देखा था और चीख पड़ा था। इसके बाद बच्चे के पेरेंट्स भी स्कूल आए थे। 

58

पेरेंट्स ने प्रिंसिपल से शिकायत की थी कि हेलेन इतने डरावने लगते हैं कि बच्चा स्कूल में उन्हें देखकर पढ़ाई नहीं कर सकता। उनलोगों ने हेलेन को निकालने की रिक्वेस्ट की। 
 

68

इसके बाद स्कूल से हेलेन को निकाल दिया गया। इस घटना से वो काफी दुखी हुए थे। हेलेन को बच्चे काफी पसंद है। इसलिए वो बच्चों को पढ़ाते हैं। लेकिन टैटू के शौक ने उनकी  नौकरी छीन ली। 

78

हेलेन 27 साल की उम्र से टैटू बनवा रहे हैं। अब उनकी पूरी बॉडी टैटू से भर गई है। आंखों में टैटू करवाकर उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा। 

88

हालांकि हेलेन का कहना है कि लोग उसके टैटू से डरते नहीं है। कई लोग उसके टैटू की तारीफ करते हैं। उसके कई दोस्त है जो उसके टैटू को काफी पसंद करते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos