हटके डेस्क: साल 2020 काफी मनहूस साबित हुआ। इस साल की शुरुआत से एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हुई कि हर किसी को लगने लगा कि ये साल शायद दुनिया का आखिरी साल होगा। अप्रैल के महीने में तो उल्कापिंड के गिरने से दुनिया खत्म होने की बात भी कही जाने लगी थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब एक वैज्ञानिक ने उस तारीख का ऐलान किया है, जिस दिन सच में ये दुनिया खत्म हो जाएगी। साथ ही पृथ्वी के तबाह होने से पहले क्या बदलाव आएंगे इसके बारे में भी साफ़ बताया गया है। इस वैज्ञानिक ने कहा कि जब दुनिया खत्म होगी तब हर तरह जबरदस्त ठंड हो जाएगी। अंतरिक्ष में एक भी गर्म तारा नहीं बचेगा और सबकुछ खत्म हो जाएगा। आइये आपको बताते हैं कब की गई है दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी....