हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना फैला हुआ है। इस जानलेवा वायरस ने दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन कर दिया है। कई लोग तो इतना भी कहते नजर आ रहे हैं कि अब दुनिया खत्म हो जाएगी। इस बीच ना सिर्फ पृथ्वी पर बल्कि अंतरिक्ष में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कभी पृथ्वी पर उल्कापिंड गिर रहे हैं तो कभी वैज्ञानिकों को स्पेस से ध्वनि तरंग सुनाई दे रहे हैं। अब यूनिवर्सिटी ऑफ़ नाटिंघम के एस्ट्रोनॉमर्स ने ऐसा दावा किया है, जो एलियंस की मौजूदगी को लेकर काफी चौंकाने वाला है। एस्ट्रोनॉमर्स का दावा है कि पृथ्वी के बेहद नजदीक, एक या दो नहीं, बल्कि पुरे 36 एलियंस की प्रजाति रह रही है। ये काफी करीब से इंसानों को ओब्सर्व कर रहे हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये एलियंस काफी कम समय तक एक जगह टिकते हैं। इस कारण इनका एड्रेस ट्रेस नहीं हो पा रहा है।