कब्रिस्तान में रोमांस करते हुए कैमरे में कैद हुआ बेशर्म कपल, हरकत देख लोगों ने कहा- ये इंसान नहीं, जानवर हैं

Published : May 14, 2020, 10:24 AM ISTUpdated : May 14, 2020, 02:33 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कहर के बीच दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन किया गया है। इस वायरस की वजह से लोगों को घर के अंदर बंद होना पड़ गया। थोड़ी सी लापरवाही और इस वायरस  की चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के नॉट्स में सुट्टों कब्रिस्तान से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया। इन तस्वीरों में एक कपल कब्रिस्तान के अंदर बने कब्र पर लेटकर गलत काम करते हुए दिखा। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

PREV
19
कब्रिस्तान में रोमांस करते हुए कैमरे में कैद हुआ बेशर्म कपल, हरकत देख लोगों ने कहा- ये इंसान नहीं, जानवर हैं

फेसबुक पर इंग्लैंड के इस कपल की तस्वीरें पोस्ट की गई। ये तस्वीरें सुट्टों कब्रिस्तान में खींची गई। इन्हें अभी तक हजारों बार शेयर किया जा चुका है। 

29

इन तस्वीरों में कब्रिस्तान में एक कपल को कैद किया गया, जो कब्र के ऊपर लेटकर सेक्स करता नजर आया। उनके अगल-बगल कई कब्र थे। 

39

कॉउंसिल ने इस कब्रिस्तान को कोरोना की वजह से बंद कर रखा है। कई महीनों से बंद इस कब्रिस्तान में कोई आता-जाता नहीं है। इस कारण कपल ने यहां फन के लिए ऐसी हरकत की। हालांकि, उन्हें ये पता नहीं था कि यहां दफनाए गए अपनों से मिलने के लिए परिवार वाले अभी भी आ सकते थे।  

49

इन तस्वीरों को एक परिवार के सदस्य, जो अपने मरे परिजन की कब्र पर फूल चढाने आया था, ने क्लिक की। उसे अंदाजा भी नहीं था कि कब्रिस्तान में उसे ऐसा कुछ नजर आ सकता है। 

59

वहीं इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोकल एमपी ली एंडरसन ने कहा कि ये कपल इंसान नहीं जानवर है। कोई भी ऐसी जगह जहां लाशें हैं, वहां ऐसी हरकत कैसे कर सकता है?

69

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब इस कपल की तलाश शुरू कर दी गई है। लोगों ने भी इन्हें तलाश कर सजा देने की मांग की। 

79

बता दें कि कोरोना के कहर के कारण पहले इंग्लैंड के कब्रों को बंद करवा दिया गया था। लेकिन बाद में लोकल गवर्नमेंट ने कब्रिस्तान खोलने का निर्देश दिया। 

89

साथ ही कहा कि परिजनों की मौजूदगी में लाशों का अंतिम संस्कार करवाया जा सकता है। इसी दौरान ये घटना सामने आ गई। 

99

लोगों ने इसे कब्रिस्तान में दफनाए गए लोगों का अपमान कहा और जल्द से जल्द इस बेशर्म कपल की गिरफ्तारी की मांग की। 

Recommended Stories