Published : May 14, 2020, 09:31 AM ISTUpdated : May 14, 2020, 12:27 PM IST
हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देश कई महीनों से लॉकडाउन है। इस वायरस ने अभी तक 42 लाख 29 हजार कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा करीब तीन लाख पहुंचने वाला है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है, इस कारण लोगों को एक-दूसरे से दूर रहने को कहा गया है। लॉकडाउन की वजह से कई देशों में दुकानें, मॉल आदि कई महीनों से बंद हैं। कुछ देशों ने अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। मलेशिया ने बीते दिनों लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की, जिसके बाद यहां दुकानें और मॉल्स कई महीनों बाद खुले। इस बीच यहां इपोह में एक सिनेमा हॉल को दो महीने बाद खोला गया। लेकिन अंदर जो चीज लोगों ने देखी, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि अंदर से ऐसी बदबू आ रही थी, मानों कोई लाश वहां दो महीने से सड़ रही हो।
मलेशिया में इस हफ्ते लॉकडाउन में छूट दी गई, जिसके बाद कुछ स्टोर्स और मॉल्स खोले गए। इस बीच इपोह में दो महीने बाद खुले एक सिनेमा हॉल के अंदर के सारे चमड़े के चेयर्स में फफूंद लग गई थी। साथ ही अंदर से तेज बदबू आ रही थी।
214
जब अंदर जाकर लोगों ने लाइट्स जलाई तो हॉल के मालिक ने देखा कि सारे रेड और पर्पल सीट्स बर्बाद हो चुके थे। सबमें धूल की लेयर थी और फफूंद लग गई थी।
314
मलेशिया में 6 हजार 7 सौ से अधिक संक्रमण के मामलों और 109 मौतों के बाद अब जाकर लॉकडाउन में छूट दी गई है।
414
ऐसे में कई मॉल्स और दुकानें जब खोली गई, तो अंदर का सारा सामान और प्रॉपर्टी बर्बाद हो चुका था। इस हॉल के अलावा और भी कई दुकानों की ऐसी ही हालत दिखी, जिसकी तस्वीरें बीते दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की गई।
514
सोशल मीडिया पर मलेशिया के सबाह के एक चमड़े के दुकान के कर्मचारी ने ये तस्वीरें शेयर की गई थीं। एक छोटे से मॉल में मौजूद एक चमड़े के दुकान की हालत इस लॉकडाउन में बेहद खराब हो गई थी।
614
लंबे समय तक दुकान बंद रहने के कारण चमड़े के इस दुकान के सारे आइटम्स खराब हो गए थे। दो महीने तक दुकान के बंद रहने के कारण अंदर रखे सारे चमड़े के आइटम्स में फफूंद लग है थी। सारे लेदर बैग्स खराब हो चुके थे।
714
जूतों का भी कुछ ऐसा ही हाल था। शोरूम में रखे सारे जूते खराब हो गए। उनपर फफूंद की लेयर पड़ गई।
814
शोरूम में रखे बेल्ट्स, बैग, शूज सभी चीजों की हालत देख कर दुकान के मालिक की चीख निकल गई।
914
इस सभी आइटम्स पर लगे फफूंद के कारण सब कुछ बेरंग हो गया था। दुकानदार ने हालत देखकर अपना सिर पीट लिया। उसने बताया कि सारे आइटम्स काफी महंगे हैं।
1014
पहले लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद थे। तब नुकसान उठाना पड़ा, अब लॉकडाउन के बाद जब दुकान खुले, तो अंदर रखे सामान बेचने लायक नहीं रह गए हैं।
1114
अंदर की हालत देख मालिक को रोना आ गया। उसने बताया कि अब सामान इस हालत में भी नहीं है कि उसे बेचा जा सके। हालांकि, अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ कि चमड़े के इन आइटम्स पर इतनी फफूंद कैसे लग गई।
1214
कुछ लोगों का कहना है कि मॉल के एसी दो महीने से बंद रहने के कारण चमड़े की इस दुकान के अंदर काफी नमी जमा हो गई होगी।
1314
इस नमी के कारण ही इन प्रोडक्ट्स पर फफूंद लग गई थी। साथ ही इतने महीने ये प्रोडक्ट्स ठीक से हैंडल नहीं किये जा सके। इस कारण भी इनकी हालत ऐसी हो गई।
1414
हालांकि, दुकान के मालिक ने अपने कुल नुकसान का जिक्र नहीं किया। लेकिन इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News