41 साल की क्रिस्टी का कहना है कि 41 के बाद अब उन्हें ऐसा स्पर्म चाहिए, जिससे उन्हें प्रेग्नेंट होने में आसानी हो। इसलिए वो इस रियलिटी शो में आई है। इसमें हिस्सा लेने वाले मर्दों का स्पर्म टेस्ट करवाया जाएगा। जिसके स्पर्म में पिता में पिता बनने की सबसे ज्यादा काबिलियत होगी, वही बनेगा विजेता।