हेल्थ ऑफिशियल्स के मुताबिक, इन बच्चों का जन्म पिछले हफ्ते मेक्सिको में हुआ था। जिस दिन वो पैदा हुए उसी दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉ मोनिका रांगेल ने बताया कि 17 जून को मेक्सिको के Dr. Ignacio Morones Prieto Central Hospital में एक महिला ने दो लड़का और एक लड़की को जन्म दिया।