हटके डेस्क: हटके डेस्क: दुनिया कोविड 19 लड़ रही है। इस खतरनाक वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। वायरस से लड़ाई के लिए अभी सिर्फ देशों को लॉकडाउन किया गया है, ताकि ये वायरस आगे ना फैले। कोरोना को लेकर लगातार शोध किये जा रहे हैं। वायरस के वैक्सीन से लेकर इसके सभी पहलुओं पर लगातार रिसर्च की जा रही है। इस बीच अब एक नया खुलासा भी किया गया है। जहां अभी तक कहा जा रहा था कि ये वायरस खांसने-छींकने से फैलता है, अब नए रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कोरोना इंसानों द्वारा गैस छोड़ने से भी फैलता है।