Published : Apr 19, 2020, 05:46 PM ISTUpdated : Apr 20, 2020, 10:31 AM IST
हटके डेस्क: हटके डेस्क: दुनिया कोविड 19 लड़ रही है। इस खतरनाक वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। वायरस से लड़ाई के लिए अभी सिर्फ देशों को लॉकडाउन किया गया है, ताकि ये वायरस आगे ना फैले। कोरोना को लेकर लगातार शोध किये जा रहे हैं। वायरस के वैक्सीन से लेकर इसके सभी पहलुओं पर लगातार रिसर्च की जा रही है। इस बीच अब एक नया खुलासा भी किया गया है। जहां अभी तक कहा जा रहा था कि ये वायरस खांसने-छींकने से फैलता है, अब नए रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कोरोना इंसानों द्वारा गैस छोड़ने से भी फैलता है।
काफी समय से लोगों के बीच ये बहस चल रही है कि कोरोना के फैलने के क्या-क्या जरिये हैं? अब इस बहस में एक और नयी बात जुड़ गई है।
210
अभी तक कहा जाता था कि कोरोना वायरस खांसने-छींकने से फैलता है। अब एक नए रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस इंसानों द्वारा गैस छोड़ने से भी फैलता है।
310
फार्ट के जरिये कोरोना फैलने को लेकर लंबे समय से बहस चल रही थी। अब ऑस्ट्रेलिया की नंबर वन न्यूज साइट News.com.au की एक रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब मशहूर फिजिशियन डॉ नॉर्मन स्वान ने दिया है।
410
उन्होंने कहा कि लोगों को एक-दूसरे के आसपास फार्ट करने से बचना चाहिए। ताकि वायरस ना फैले। साथ ही ये कोशिश करनी चाहिए कि बिना पैंट्स के भी आप ऐसा बिलकुल ना करें।
510
रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कोरोना पॉजिटिव इंसान के फार्ट के जरिये भी ये वायरस फैलता है। कुछ दिनों पहले ही ये पता चला था कि इंसान के पॉटी में भी वायरस पाया जाता है।
610
अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार लोकल वेस्टवाटर की भी जांच कर रही है। क्यूंकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि बाथरूम से निकला गंदा पानी भी कोरोना फैला रहा है।
710
डॉ स्वान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव इंसान के पॉटी में ये वायरस होता है। ऐसे में जब वो फार्ट करता है, तो वहां से भी ये वायरस बाहर फैलता है।
810
इससे बचने के लिए उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि पब्लिक में फार्ट ना करें। साथ ही पैन्ट्स और अंडरवेअर्स पहने रहे।
910
काफी पहले एक रिसर्च में ये बात सामने आई थी कि टॉयलेट फ्लश करने से पहले लिड जरूर गिरा दें। ऐसा इसलिए कि टॉयलेट के पानी के जरिये कई खतरनाक बैक्टेरिया बाथरूम में फ़ैल जाते हैं।
1010
हालांकि, बीजिंग के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, फार्ट के जरिये वायरस नहीं फैलता है। तब तक जब तक कोई बिना पैंट्स के ऐसा ना करें।