तानाशाह के देश से भागी कैदी, कहा- कैदियों के शव का नहीं करते अंतिम संस्कार, खाद बना उगाते हैं सब्जी

हटके डेस्क: जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में जी रही है, उस बीच नॉर्थ कोरिया से ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। नॉर्थ कोरिया का तानशाह किम जोंग अपने सख्त नियमों के लिए बदनाम है। इस देश में लोगों के पास कोई आजादी नहीं है। ऐसे में लोग डरे-सहमे से अपनी जिंदगी बिताते हैं। अब नॉर्थ कोरिया के जेल से भागी एक कैदी ने ऐसा खुलासा किया है जो दिल को दहलाने वाला है। कैदी ने बताया कि यहां जेल में कैदियों की मौत के बाद उसकी बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं होता। बल्कि उसके शव को खाद की तरह फसल उगाने के काम में लाया जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 3:39 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 01:02 PM IST
111
तानाशाह के देश से भागी कैदी, कहा- कैदियों के शव का नहीं करते अंतिम संस्कार, खाद बना उगाते हैं सब्जी
नॉर्थ कोरिया को रहस्य्मयी देशों में गिना जाता है। इस देश में मीडिया से लेकर लोगों की हर गतिविधि पर तानशाह की नजर रहती है।
211
तानाशाह किम जोंग के आतंक से सभी परेशान हैं। लेकिन कोई भी उसके खिलाफ कुछ भी बोल नहीं सकता।
311
इस बीच नॉर्थ कोरिया के जेल से भागे एक कैदी ने देश के जेलों में हो रहे एक ऐसे काम के बारे में खुलासा किया, जिसे जान आपका कलेजा कांप जाएगा।
411
नॉर्थ कोरिया में जेल में बंद कैदियों के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता। इन शवों को खेतों में दफना दिया जाता है, जिसके बाद उसपर फसल उगाई जाती है।
511
611
इन फसलों को जेल के अफसरों को खिलाया जाता है। फरार कैदी ने और भी खौफनाक खुलासे किये।
711
कैदी की पहचान किम इल सून के रूप में हुई। उसने बताया कि जेल के कुछ इलाकों में फसल नहीं होती थी। ऐसे में किसी ने सुझाव दिया कि शवों से जमीन उपजाऊ हो जाएगी।
811
जब ऐसा किया गया तो वाकई फसल उगने लगी। इसके बाद तो यहां शवों पर खेती की परंपरा चल पड़ी।
911
कैदी ने बताया कि अफसरों को  ट्रेनिंग दी जाती है कि कैसे शवों को बेहतरीन खाद में बदला जा सकता है। शव को कितनी दूरी में उगाना है, ये भी बताया जाता है।
1011
कैदी ने बताया कि कोरोना के कहर के बीच भी किम जोंग का अपराध कम नहीं हुआ है। वो अभी भी लोगों को उसी तरह टॉर्चर कर रहा है।
1111
बता दें कि नार्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से 90 किलोमीटर दूर केचियोन कैम्प है। यहां छोटे-मोटे अपराधों के लिए लोगों को बंद कर दिया जाता है और भयंकर तरीकों से टॉर्चर किया जाता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos