हटके डेस्क: 18 दिसंबर को इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इंसान नौकरी की तलाश में एक देश से दूसरे देश जाता है। बात अगर भारत की करें तो यहां गरीब तबके के लोग किसी तरह जुगाड़ कर कनाडा या दुबई नौकरी के लिए चले जाते हैं। उनके जाने पर घरवालों को तो ऐसा लगता है कि वो वहां ऐश और आराम की जिंदगी जी रहे हैं लेकिन असल में वहां उनकी अलग ही दुनिया होती है। ईरान के फोटोग्राफर फरहाद बेरहमैन ने अपनी तस्वीरों के जरिए दुबई में काम कर रहे मजदूरों की मुश्किल जिंदगी लोगों को दिखाई।