दुबई में नर्क की जिंदगी जीते हैं भारतीय, पैसों के लालच में बर्बाद हो जाती है जिंदगी

हटके डेस्क: 18 दिसंबर को इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इंसान नौकरी की तलाश में एक देश से दूसरे देश जाता है। बात अगर भारत की करें तो यहां गरीब तबके के लोग किसी तरह जुगाड़ कर कनाडा या दुबई नौकरी के लिए चले जाते हैं। उनके जाने पर घरवालों को तो ऐसा लगता है कि वो वहां ऐश और आराम की जिंदगी जी रहे हैं लेकिन असल में वहां उनकी अलग ही दुनिया होती है। ईरान के फोटोग्राफर फरहाद बेरहमैन ने अपनी तस्वीरों के जरिए दुबई में काम कर रहे मजदूरों की मुश्किल जिंदगी लोगों को दिखाई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 10:15 AM / Updated: Dec 18 2019, 04:09 PM IST
111
दुबई में नर्क की जिंदगी जीते हैं भारतीय, पैसों के लालच में बर्बाद हो जाती है जिंदगी
ये मजदूर दुबई में बेहद कम मजदूरी में घंटों काम करते हैं। उनकी हालत काफी दयनीय होती है।
211
दुबई में सोनपुर में भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और चीन के ढाई लाख मजदूर रहते हैं। वहीं फोटोग्राफर ने ये तस्वीरें खींची।
311
सोनपुर के कैंप में एक ही जगह पर सभी अपना खाना बनाते हैं। इसके लिए बिछाई गई गैसपाइप लाइन खतरनाक है। छोटी सी गलती से भी बड़ा हादसा हो जाता है।
411
इनमें से कई मजदूरों का पासपोर्ट उनसे छीन लिया गया है।
511
गंदगी के बीच ही रहने को मजबूर होते हैं ये मजदूर। यहां भारतीय मजदूरों की जिंदगी काफी मुश्किल से कटती है।
611
कुछ लोग वीकेंड्स पर एक्स्ट्रा इनकम के लिए खाना बनाकर बेचते हैं।
711
इन्हें छोटी सी जगह में गुजारा करना पड़ता है।
811
तेज गर्मी में इन्हें 14 घंटे काम करना पड़ता है। कई बार तो पारा 50 डिग्री भी पहुंच जाने के बाद इन्हें काम करना पड़ता है।
911
मेहनत भरे काम के बदले इन्हें काफी कम मेहनताना मिलता है। जिसमें से अधिकांश हिस्सा वो अपने घर पर भेज देते हैं। बचे हुए पैसों से घर का किराया और अपना खाना पीना करते हैं।
1011
सोनपुर में लगने वाले मार्केट में उन्हें सस्ती सब्जियां मिल जाती है। वरना दुबई के बाकी हिस्सों में मिलने वाली सब्जियों के दाम उनकी सैलरी से भी ज्यादा होते हैं।
1111
बाहर से चकाचौंध वाली इस जिंदगी की लालच में लोग आ तो जाते हैं। लेकिन दुबई की असलियत जानने के बाद सिर्फ अफसोस करते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos