हटके डेस्क: आज दुनिया कोरोना से त्रस्त है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने आज दुनिया में कुल 38 लाख 20 हजार लोगों को संक्रमित कर दिया है। मरने वालों का आंकड़ा भी 2 लाख 65 हजार के पार हो चुका है। वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। हाल ही में यूके के ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिस्टिक्स ने एक रिपोर्ट में बताया कि काले लोगों को कोरोना सबसे ज्यादा अपना शिकार बना रहा है। इंग्लैंड और वेल्स में गोरे लोगों के मुकाबले काले लोग चार गुना ज्यादा कोरोना का शिकार बन जान गंवा चुके हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। ये रिपोर्ट 2 मार्च से 10 अप्रैल तक रजिस्टर किये गए मौत के आंकड़ों के आधार पर की गई। रिपोर्ट में इसके पीछे कई वजह बताई गई...