हटके डेस्क: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब दुनिया के कई देशों में फ़ैल चुका है। इस जानलेवा वायरस ने चीन से निकलकर अब दुनिया के दूसरे देशों को निशाना बनाना शुरू किया है। चीन के बाद अब इसने तेजी से ईरान, साउथ कोरिया और इटली में पांव पसार लिया है। जहां दुनियाभर में इससे मरने वालों का आंकड़ा हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी आ रही है। इस वायरस का ताजा हमला हुआ है ईरान पर। यहां तो कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है। लेकिन चीन की ही तरह इस मुस्लिम देश पर भी कोरोना की तबाही से जुड़ी सच्चाई छिपाने का आरोप लगा है। इस देश से एक वीडियो सामने आया है, जिसने हंगामा मचा दिया है। हालांकि, हम वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते हैं।