बाबरी मस्जिद फैसला आते ही जय श्री राम के नारों से भर गया सोशल मीडिया, लोगों ने किया कमेंट- सत्यमेव जयते

Published : Sep 30, 2020, 02:20 PM IST

हटके डेस्क: 28 साल बाद 30 सितंबर को आखिरकार बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया। इस केस में लालकृष्ण आडवाणी सहित 32 लोगों पर बाबरी मस्जिद को ढाहने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। लेकिन कोर्ट ने आज सभी आरोपियों को बरी करते हुए इसे पूर्व नियोजित ना होने की बात कही। इस फैसले के आते ही सोशल मीडिया पॉजिटिव रिएक्शंस से भर उठा। ट्विटर से लेकर फेसबुक पर लोगों ने इसकी ख़ुशी मनाई। नेताओं सहित आम लोगों ने भी इस फैसले के बाद जय श्री राम और सत्यमेव जयते जैसे पोस्ट किये। आइये आपको दिखाते हैं फैसले के बाद किसने क्या पोस्ट किया। 

PREV
17
बाबरी मस्जिद फैसला आते ही जय श्री राम के नारों से भर गया सोशल मीडिया, लोगों ने किया कमेंट- सत्यमेव जयते

फैसला आने के तुरंत बाद राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर  स्वागत किया। उन्होंने लिखा कि देर से ही सही न्याय की जीत हुई है। 

27

कई लोगों ने फैसले के बाद जय श्री राम के नारों के साथ पोस्ट किया। लोगों ने राम मंदिर को लेकर इसे जीत बताया। 

37

वहीं कुछ लोगों ने आरोपियों को अयोध्या का योद्धा बताते हुए बरी होने के फैसले का स्वागत किया। 

47

इस फैसले के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। लोगों ने फैसले का दिल से स्वागत किया। 

57

सत्यमेव जयते के अलावा कई लोगों ने इसे हिंदुत्व की जीत बताया। सोशल मीडिया पर इन नारों की देखते ही देखते झड़ी लग गई। 

67

सबने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और इसे सही फैसला बताया। 

77

रामभक्तों के इन पोस्ट से आज ट्विटर से लेकर फेसबुक भरा पड़ा है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories