जब पुलिस ने गड्ढे से मिट्टी हटाई, तो अंदर से मिस वांग रेंगते हुए बाहर निकली। तीन दिन गड्ढे में बिना पानी और खाने के रहने के बाद भी वो जिंदा थी। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के बेटे को अपनी माँ को मारने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है। साथ ही आगे की जांच भी शुरू कर दी है।