सफदर हाशमी एक कम्युनिस्ट विचारधारा के नाटककार, लेखक और शिक्षाविद थे। उनका जन्म 12 अप्रैल, 1954 को दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम हनीफ और मां का नाम कौमर आजाद हाशमी है। सफदर का बचपन अलीगढ़ और दिल्ली में गुजरा। इन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेन्स कॉलेज से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में एमए पूरा किया।