सड़क पर मछली का जाल लेकर उतरे लोग, अचानक चिल्लाते हुए कहा- पकड़ो उस कुत्ते को

इजिप्ट: आवारा कुत्ते ना सिर्फ आपको भारत में दिखेंगे बल्कि ऐसा ही कुछ आपको रोम में दिखेगा। रोम में लगभग हर गली में आवारा कुत्ते दिखाई देते है। सरकार के मुताबिक, यहां सड़को पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं। ये कुत्ते साल में दो लाख से ज्यादा लोगों को काट लेते हैं। ऐसे में अब सरकार ने इन कुत्तों को पकड़कर उन्हें पालने का जिम्मा लिया है। इसे लेकर सड़कों से आवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा है।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2020 8:47 AM IST / Updated: Feb 21 2020, 02:21 PM IST
18
सड़क पर मछली का जाल लेकर उतरे लोग, अचानक चिल्लाते हुए कहा- पकड़ो उस कुत्ते को
इजिप्ट में सड़कों पर करीब डेढ़ करोड़ आवारा कुत्ते घूमते हैं। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के मुताबिक, हर साल रैबीज के 2 लाख मामले सामने आते हैं।
28
अब सरकार ने इन कुत्तों को पकड़कर स्पेशल केयर यूनिट में भेजने का फैसला किया है। इन कुत्तों को पकड़कर इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।
38
सड़कों पर टीम बड़े-बड़े जाल के साथ उतर रहे हैं। इन जालों में कुत्तों को पकड़ा जा रहा है।
48
पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी भी की जा रही है, ताकि इनकी संख्या पर लगाम लगाया जा सके।
58
कुत्ते के बच्चों के लिए पेट कैफ़े बनाए जा रहे हैं। इन जगहों पर उन कुत्तों को भी रखा जाता है, जो पालतू थे लेकिन उनके मालिक उनके साथ हिंसा करते थे।
68
बता दें कि इजिप्ट में कुत्तों की बढ़ती संख्या ने अब सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।
78
इन कुत्तों में से कई की मौत हो जाती है। और इनकी बॉडी सड़कों पर ही पड़े रहते हैं।
88
देश के पेट लवर्स इन कुत्तों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos