हटके डेस्क: कहते है कि हिम्मत और लगन से कुछ भी नामुमकिन नहीं है। जिस उम्र में बच्चे अपनी फरमाइश की चीजों के लिए मां-बाप से झगड़ते हैं, उस उम्र में एक बच्चे ने अपना खुद का बिजनेस ही शुरू कर दिया। वो भी मात्र अपने लिए वीडियो गेम खरीदने के लिए। एक PS4 के लिए बच्चे ने अपने माता-पिता को तंग करने की जगह खुद ही पैसे जमा करने का फैसला किया। इसके लिए उसने सड़कों पर आम का जूस बेचना शुरू किया। लोगों को ये जूस इतना पसंद आया कि आज उसका बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है।