हटके डेस्क: आज 5 सितंबर को भारत में टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हर शख्स की जिंदगी में शिक्षक का सबसे बड़ा रोल होता है। जब किसी स्थिति में इंसान फंस जाता है या उसे कन्फ्यूजन होने लगती है, तब मदद के लिए सामने आते हैं शिक्षक। लेकिन जरुरी नहीं कि ये शिक्षक आपके स्कूल-कॉलेज के टीचर या प्रोफ़ेसर हों। हर वो व्यक्ति जो आपको सीख दे, वो है शिक्षक। बात अगर भारत की करें तो यहां हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि बात अगर दुनिया के दूसरे देशों में टीचर्स डे अलग दिन मनाया जाता है। वर्ल्ड टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। यूनेस्को ने 1994 से इसे शुरू किया था। लेकिन दुनिया के कई देश अपने हिसाब से अलग-अलग तारीख को टीचर्स डे मनाते हैं....