Published : Feb 23, 2021, 10:17 AM ISTUpdated : Feb 23, 2021, 10:26 AM IST
हटके डेस्क: एनिमल राइट ग्रुप PETA ने थाईलैंड में हर साल थाईलैंड में होने वाले कोबरा गोल्ड एक्सरसाइज की फोटोज दुनिया के सामने शेयर की है। साथ ही इस साल से फेस्ट पर बैन लगाने की तैयारी में है। PETA का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान इस तरह के इवेंट किसी दूसरी जानलेवा महामारी को ना आमंत्रित कर दे। बता दें कि फेस्ट में मुर्गियों को हाथ से मारना, सांप को कच्चा ही पकड़ कर चबा जाना और बिच्छू-मकड़े खाना शामिल है। इसके अलावा ये ट्रुप्स कोबरा का खून पीते हैं। ये सब घने जंगल में सर्वाइव करने की ट्रेनिंग का हिस्सा होता है। इसमें होस्ट होते हैं थाईलैंड के रॉयल थाई मरीन के सैनिक। इन्हें पानी की कमी के कारण होने वाली समस्या से निपटने के लिए कोबरा का खून पिलाया जाता है। पिछले साल इस एक्सरसाइज में अमेरिका के 45 सौ जवान शामिल हुए थे। साथ सिंगापुर, चीन, जापान,साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और मलेशिया के मिलिट्री भी इसका हिस्सा बने थे। लेकिन अब PETA इसपर बैन लगाने की तैयारी में है।
इस आर्मी ड्रिल में सैनिक जिंदा सांप खाते हैं। साथ ही उनका ताजा खून पीते हैं। ऐसे में PETA के मुताबिक़, इससे नई महामारी के फैलने के पूरे आसार हैं।
29
थाईलैंड के जंगलों में कई देश के सैनिक इक्कठा होते हैं। वहां एक्सट्रीम कंडीशन में सर्वाइव करने का तरीका उन्हें सिखाया जाता है। ये ट्रेनिंग हर साल दी जाती है।
39
कोविड 19 भी चमगादड़ के मांस को खाने से इंसान के अंदर आया था। ऐसे में PETA को डर है कि ट्रेनिंग के नाम पर सांप-बिच्छू खाने से कहीं कोई नई महामारी ना फ़ैल जाए।
49
ट्रेनिंग में इस तरह पिलाया जाता है सांप का खून। ट्रेनिंग के दौरान मिलिट्री जवानों को एक्सट्रीम कंडीशन में सर्वाइव करना सिखाया जाता है।
59
इस ट्रेनिंग में थाई मरीन बाकी देशों से पहुंचे जवानों को हर तरह के टिप्स और ट्रिक्स समझाते हैं। बताते हैं कि अगर आप ऐसी स्थिति में फंस जाए जहाँ जिंदा रहना चैलेंज हो तब क्या करना चाहिए।
69
ट्रेनिंग में सिखाई ट्रिक के बाद कोबरा खाता अमेरिकी जवान। इस साल ट्रेनिंग शुरू होने से पहले PETA ने इसे रोकने के लिए कार्यवाई शुरू कर दी है। उनका कहना है कि कहीं इस वजह से दूसरी महामारी ना फ़ैल जाए।
79
ट्रेनिंग के दौरान जिंदा बिच्छू खाता थाई जवान। PETA का कहना है कि 75 प्रतिशत महामारियां जानवरों के जरिये फैलती है। ऐसे में इस एक्सरसाइज पर बैन लगाना जरुरी है।
89
जवानों को सांप का खून पीने की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसा करते वक्त साथी भी पूरा जोश बढ़ाते हैं।
99
WHO ने भी माना कि इस तरह की ट्रेनिंग को तत्काल रोक देना चाहिए। ये आगे कई तरह की बीमारियां फैला सकता है। वहीं EcoHealth Alliance के मुताबिक, दुनिया में 1.67 मिलियन वायरस हैं जो जानवरों इंसान में फ़ैल सकते हैं। ऐसे में इस तरह के मिलिट्री एक्टिविटीज से समस्या और बढ़ सकती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News