हटके डेस्क: एनिमल राइट ग्रुप PETA ने थाईलैंड में हर साल थाईलैंड में होने वाले कोबरा गोल्ड एक्सरसाइज की फोटोज दुनिया के सामने शेयर की है। साथ ही इस साल से फेस्ट पर बैन लगाने की तैयारी में है। PETA का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान इस तरह के इवेंट किसी दूसरी जानलेवा महामारी को ना आमंत्रित कर दे। बता दें कि फेस्ट में मुर्गियों को हाथ से मारना, सांप को कच्चा ही पकड़ कर चबा जाना और बिच्छू-मकड़े खाना शामिल है। इसके अलावा ये ट्रुप्स कोबरा का खून पीते हैं। ये सब घने जंगल में सर्वाइव करने की ट्रेनिंग का हिस्सा होता है। इसमें होस्ट होते हैं थाईलैंड के रॉयल थाई मरीन के सैनिक। इन्हें पानी की कमी के कारण होने वाली समस्या से निपटने के लिए कोबरा का खून पिलाया जाता है। पिछले साल इस एक्सरसाइज में अमेरिका के 45 सौ जवान शामिल हुए थे। साथ सिंगापुर, चीन, जापान,साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और मलेशिया के मिलिट्री भी इसका हिस्सा बने थे। लेकिन अब PETA इसपर बैन लगाने की तैयारी में है।