8 हफ्ते के बच्चे को बचा सकता है दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन, 1 डोज की कीमत 16 करोड़ 70 लाख

Published : Dec 15, 2020, 12:46 PM IST

हटके डेस्क : एक मां के लिए उसके बच्चे की तकलीफ से बड़ी परेशानी कोई और नहीं हो सकती है और जब बच्चा नवजात हो तो उसका दर्द बर्दाश्त करना सबसे कठिन काम है। बच्चे को बचाने के लिए मां-बाप कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कुछ ऐसी है स्थिति 29 साल की मेगन विलिस और जॉन की, जिनका बच्चा जन्मजात बीमारी से जूझ रहा है। 8 हफ्ते के इस बच्चे को बचाने के लिए मेगन और जॉन जी जान से मेहनत कर रहे है और उसके ट्रीटमेंट के लिए पैसा जमा कर रहे हैं। बता दें कि इस बच्चे को पैदा होने के बाद से एक ऐसी बीमारी है, जिसके इलाज के लिए एक बार में 16 करोड़ 70 लाख का एक इंजेक्शन लगवाना पड़ता है।

PREV
17
8 हफ्ते के बच्चे को बचा सकता है दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन, 1 डोज की कीमत 16 करोड़ 70 लाख

इस हंसते-खेलते परिवार को देखकर कौन कहेगा कि ये लोग किस मुश्किल दौर से गुजर रहे है। एक तरफ 8 हफ्ते के बच्चे की तकलीफ और दूसरी तरह पानी की तरह बहता पैसा।

27

दरअसल, एडवर्ड नाम का ये 2 महीने का बच्चा पैदा होने के बाद से ही स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) जैसी बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी में एसएमएन नामक प्रोटीन की कमी के कारण मांसपेशियों की ग्रोथ और मूवमेंट रुक जाती है।

37

आगे चलकर ये समस्या और गंभीर रूप ले सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा धीरे-धीरे अपनी मांसपेशियों का उपयोग खो सकता है और मांसपेशियों के कमजोर होने के कारण सांस लेने में समस्या होती है।

47

फिर एडवर्ड के माता-पिता को उस वक्त आशा की किरण दिखाई दी, जब एक डॉक्टर ने कहा कि उनके बेटे की जान बच सकती है। लेकिन उसके लिए बच्चे को एक इंजेक्शन लंबे समय तक देना पडेगा। जिसकी कीमत 1.7 मिलियन यूरो यानी की लगभग 16 करोड़ 70 लाख रुपए है।

57

Zolgensma नाम की इस दवाई को दुनिया की सबसे महंगी दवा माना जाता है। ये दवाई शरीर के अंदर जाने के बाद एसएमएन प्रोटीन बनाना शुरू कर देती है जो मोटर न्यूरॉन्स - तंत्रिका कोशिकाओं के नुकसान को रोकता है। साथ ही रीढ़ की हड्डी में मजबूती देने में मदद करता है। 

67

एडवर्ड को बचाने के लिए उसके माता-पिता हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्हें क्राउडफंडिंग साइट के माध्यम से कुछ सहायता राशि जरूर मिली है। लेकिन अभी भी उसे बचाने के लिए और पैसों की जरूरत है।

77

एडवर्ड की मां मेगन कहती हैं कि 1.7 मिलियन यूरो बहुत पैसे होते है, लेकिन हम एडवर्ड को चलना और बात करते देखना चाहते हैं। इसलिए हम कुछ भी करने को तैयार है।

Recommended Stories