हटके डेस्क। पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी फैलने की वजह से लॉकडाउन लगा है, वहीं हैदराबाद स्थित सैदाबाद से एक हिला देने वाली घटना सामने आई है। वहां के सिंगारेनी कॉलोनी में रहने वाला 4 साल का लड़का वी. हर्षवर्धन मंगलवार शाम 4 बजे अपनी झुग्गी ले निकल के पास के ही एक सुनसान इलाके में खेलने चला गया। लॉकडाउन की वजह से उसके मां-बाप भी घर पर ही थे, पर किसी काम में लगे होने के कारण वे देख नहीं पाए कि वह कब निकला। इसी बीच, सूअरों के एक झुंड ने उस बच्चे पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए कूड़े के एक ढेर पर ले गए। वहां सूअरों ने उस बच्चे को मार डाला और नोच कर उसके शरीर का काफी हिस्सा खा लिया। जब कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर पर एक बच्चे की बुरी तरह नोची गई लाश देखी तो पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बच्चे की लाश को अपने कब्जे में लिया और उसके मां-बाप का पता लगा कर उन्हें बुलाया। सूअरों ने बच्चे के शरीर का आधा हिस्सा चबा डाला था। उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस झोपड़ी में हर्षवर्धन रहता था, वहां आसपास अक्सर सूअरों के झुंड आया करते थे। उस कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर निगम के अफसरों को कई बार इसके बारे में बताया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी। इसका परिणाम इस भयानक घटना के रूप में सामने आया। देश के बड़े शहरों में फैली तमाम झुग्गी बस्तियों में आवारा पशु लगातार घूमते रहते हैं और कई बार वे छोटे बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।