बाहर से पुराने खंडहर जैसा दिख रहा था घर, अंदर से देखते ही चौंधिया गई लोगों की आंखें

हटके डेस्क: दुनिया में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार चीजें जैसी दिखती हैं, वैसी होती नहीं हैं। इसे ही कहते हैं नजर का धोखा। अब देखिये ना सोशल मीडिया पर एक घर की फोटोज क्या सामने आई, सबने अपना माथा पकड़ लिया। ये घर बाहर से किसी खंडहर जैसा दिखाई दे रहा था लेकिन जब इसे लोगों ने अंदर से देखा तो दंग रह गए। यह घर बाहर से जितना खंडहर दिखता है उतना ही अंदर से शानदार बनाया गया है। मार्केट में इसकी कीमत 3,45,000 पाउंड (लगभग 2 करोड़ 61 लाख रुपये) है।

Rohan Salodkar | Published : May 28, 2020 12:32 PM / Updated: May 28 2020, 04:20 PM IST
18
बाहर से पुराने खंडहर जैसा दिख रहा था घर, अंदर से देखते ही चौंधिया गई लोगों की आंखें

डाइनिंग टेबल पर एक मोर का बड़ा स्टेचू रखा है। जिसके पंख पूरी टेबल पर फैले हैं।

28

दूसरे बेडरूम की दीवारों पर शानदार सुनहरी और मॉडर्न फीचर्स वाली पेंटिंग्स टंगी हैं। जो कमरे की सुंदरता बढ़ातीं हैं।

38

पूरे लिविंग रूम को सुनहरे और लाल रंग से सजाया गया है। कमरे के हर स्पेस पर गजब की चित्रकारी की गई है। दीवारों पर भी शानदार कलाकारी के साथ पेंटिंग्स लगाई गई हैं।
 

48

घर में जानवरों जैसे हिरण और पक्षियों और मोर पंखों या उनके जैसे पंखों की कलाकारी की गई है जोकि अंदर से काफी मनमोहक है।

58

किचिन क्रीम कलर से पेंट किया गया है। इसकी दीवारों पर एक घास खाते हुए हिरण की पेंटिंग लगी हुई है।
किचिन में एक  मॉडर्न फ्रिज भी लगाया है जिसे शैंपेन और मंहगी वाइन के लिए स्पेशली बनाया गया है।

68

घर में मास्टर बेडरूम पूरी तरह से राजसी बनाया गया है। इसमें फोर पोस्टर बेड के साथ एक शानदार मारबल ड्रेसिंग टेबल लगाई गई है। किचन के सिंक के ऊपर क्रीम कलर की एक बड़ी पेंटिंग लगाई गई है जो किचन की खूबसूरती पर चार चांद लगाती है।

78

घर के बाहर ड्राइव-वे में भी इलेक्ट्रौनिक गेटवे के साथ मेडिटेरियन स्टाइल में एक्सेस दिया गया है। 

88

घर में एक लो मेंटेनेंस गार्डन भी दिया गया है। घर के बाहर एक गोल रोड के साथ आर्टिफिशियल लाउन भी दिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos