चीन में कोरोना वायरस फैले काफी समय हो गया। लेकिन अभी तक इस काबू नहीं पाया जा सका है। यह वायरस चीन के शहर वुहान से फैला। वुहान में लाखों की संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। चीन की सरकार ने वुहान के लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है। बताया जा रहा है कि चीन में वायरस के संक्रमण से करीब हजार लोगों की मौत हुई है, लेकिन सही आंकड़ों का अभी तक पता नही चल पाया है। कोरोना वायरस दूसरे देशों में भी फैल रहा है। सिंगापुर और जापान में इसके संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसे लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से इसे आतंकवाद से भी बड़ा खतरा बताया है। दुनिया भर के हेल्थ साइंटिस्ट्स कोरोना वायरस का कोई प्रभावी टीका खोजने की कोशिश में लगे हुए हैं। यहां हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि चीन मे कैसे कोरोना वायरस के खतरे से कैसे लोग जूझ रहे हैं।