हटके डेस्क। कोरोना वायरस की महामारी का कहर लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक इससे दुनिया भर में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं 46 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत 2019 के दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में चीन के वुहान शहर में हुई थी। यह माना गया था कि यह वायरस वुहान के वेट मार्केट से फैला जहां वाइल्ड एनिमल्स के साथ हर तरह के जानवरों का मांस बेचा जाता है। यह भी कहा गया कि यह महामारी चमगादड़ों का मांस खाने और उनक सूप पीने से पैदा हुई है। इसके बाद वुहान का वह मार्केट बंद कर दिया गया। कोरोना वायरस को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी कहा है कि अभी लोगों को मांसाहार से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे वयारस संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन हाल ही में एनिमल राइट्स के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने एक वीडियो जारी कर के कहा है कि अभी भी साउथ ईस्ट एशिया के देशों में बड़े पैमाने पर जंगली जानवरों का मांस लोग खा रहे हैं। सांप, चमगादड़, कुत्ते और दूसरे जानवर कंबोडिया, इंडोनेशिया, फिलीपीन्स, थाईलैंड, वियतनाम और चीन के मीट मार्केट्स में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है, लेकिन लोग मीट खाने से बाज नहीं आ रहे हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।