लाखों मौतों के बाद भी नहीं संभल रही दुनिया, इन देशों में अभी भी लोग खा रहे सांप-चमगादड़

Published : May 16, 2020, 11:33 AM ISTUpdated : May 17, 2020, 08:51 AM IST

हटके डेस्क। कोरोना वायरस की महामारी का कहर लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक इससे दुनिया भर में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं 46 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत 2019 के दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में चीन के वुहान शहर में हुई थी। यह माना गया था कि यह वायरस वुहान के वेट मार्केट से फैला जहां वाइल्ड एनिमल्स के साथ हर तरह के जानवरों का मांस बेचा जाता है। यह भी कहा गया कि यह महामारी चमगादड़ों का मांस खाने और उनक सूप पीने से पैदा हुई है। इसके बाद वुहान का वह मार्केट बंद कर दिया गया। कोरोना वायरस को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी कहा है कि अभी लोगों को मांसाहार से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे वयारस संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन हाल ही में  एनिमल राइट्स के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने एक वीडियो जारी कर के कहा है कि अभी भी साउथ ईस्ट एशिया के देशों में बड़े पैमाने पर जंगली जानवरों का मांस लोग खा रहे हैं। सांप, चमगादड़, कुत्ते और दूसरे जानवर कंबोडिया, इंडोनेशिया, फिलीपीन्स, थाईलैंड, वियतनाम और चीन के मीट मार्केट्स में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है, लेकिन लोग मीट खाने से बाज नहीं आ रहे हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 

PREV
112
लाखों मौतों के बाद भी नहीं संभल रही दुनिया, इन देशों में अभी भी लोग खा रहे सांप-चमगादड़

 

इंडोनेशिया के मीट मार्केट में मुर्गे-मर्गियों के साथ दूसरे पक्षियों और बंदरों का मांस भी बेचा जा रहा है।

212

इंडोनेशिया के एक बाजार में खरगोशों को बेचने के लिए उन्हें पिंजरे में रखा गया है। 

312

चीन के एक मीट मार्केट में मेंढकों को बेचने के लिए उन्हें जाल में रखा गया है। ये मेंढक जिंदा बेचे जाते हैं। 

412

फिलीपीन्स के एक मीट मार्केट में जानवरों की खाल उतार कर उन्हें बेचने के लिए रखा गया है।  

512

थाईलैंड के एक मीट मार्केट में मुर्गों को इस तरह रखा गया है कि वे हिल तक नहीं सकते। ऐसे दड़बों में कई मुर्गों की जान दम घुटने से चली जाती है। 

612

वियतनाम के एक मीट मार्केट मुर्गों को बेचने के लिए पिंजड़े में बंद कर के रखा गया है। 

712

मीट मार्केट में जानवरों की यह तस्वीर पेटा ने ली है। 

812

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना महामारी के चलते लोगों से अपील की है कि फिलहाल वे मांसाहारी भोजन से परहेज करें, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। 

912

पेटा का कहना है कि मांस के लिए बीमार जानवरों और मछलियों को भी बेचा जा रहा है और इसमें साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। 

1012

वैज्ञानिकों का कहना है कि मांस के ये बाजार बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि इनके जरिए वायरस बहुत तेजी से एक जगह से दूसरी जगह फैल सकते हैं। वैज्ञानिकों ने इन बाजारों को टाइम की तरह खतरनाक बताया है।

1112

थाईलैंड के एक मीट मार्केट में बत्तखों को पिंजरे में बेचने के लिए रखा गया है। 

1212

इंडोनेशिया के एक मीट मार्केट में जिंदा सांप प्लास्टिक के कंटेनर में रख कर बेचा जा रहा है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories