चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के कहर ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचा रखी है। इसका खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन चीन का कहना है कि उसने इस वायरस पर काबू पा लिया है। वहां लॉकडाउन में छूट दी जा रही है और काम-काज शुरू हो रहा है। वैसे, चीन के रूस से लगते सीमावर्ती इलाके में कोराना का दोबारा संक्रमण फैलने की खबरें आई थीं और चीन ने इससे बचने के लिए रूस की सीमा को सील भी किया था। लेकिन कोरोना का असर कम होने के बाद चीन में फैक्ट्रियों और बाजारों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इस बीच, चीन के झियांग्सु के सुझोऊ स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री ने अपने स्टाफ के बीच एक अनोखा किसिंग कॉन्टेस्ट शुरू करवा दिया। कहा जा रहा है कि ऐसा फैक्ट्री के खुलने और काम-काज फिर से शुरू होने की खुशी में किया गया। इस कॉन्टेस्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि ऐसा करना ठीक नहीं है। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। ऐसे में, इस किसिंग कॉन्टेस्ट से सही मैसेज नहीं जा रहा है। लेकिन फैक्ट्री मैनेजमेंट का कहना है कि सुरक्षा के लिए जोड़ों के बीच शीशा रखा गया था। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि कर्मचारी लॉकडाउन की वजह से काफी टेंशन में थे। इस कॉन्टेस्ट का आयोजन इसलिए किया गया, ताकि उनकी टेंशन कम हो सके। देखें इस अजीबोगरीब कॉन्टेस्ट की तस्वीरें।