कोरोना से बच निकली महिला ने बताया- ऐसा लगा जैसे मैंने कांच निगल लिया हो, आग की भट्टी सा तपता था शरीर

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। चीन के बाद यूरोप और अमेरिका सबसे ज्यादा लोग इसके शिकार हो रहे हैं। ब्रिटेन में सरकार के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर सर पैट्रिक वॉलेन्स ने स्वीकार किया है कि फिलहाल यहां कोरोना वाायरस संक्रमण के 55 हजार मामले हो सकते हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में वहां 407 लोग इससे संक्रमित पाए गए। इससे अभी तक वहां 104 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच, ब्रिटेन की एक फोटोग्राफर 46 साल की मैंडी चार्ल्सटन ने कोरोना का खौफनाक अनुभव बताया है। मैंडी को एम्बुलेंस से न्यू कैसल के रॉयल विक्टोरिया इनफर्मरी में दाखिल कराया गया। मैंडी को पहले फीवर हुआ था। उसका टेम्परेचर 39 डिग्री सेल्शियस से भी ज्यादा हो गया था। कोरोना संक्रमण के भयानक अनुभव को बताते हुए तीन बच्चों की मां मैंडी ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि उसे मानो जलती हुई भट्टी में झोंक दिया गया हो। उसे महसूस हो रहा था कि उसने जैसे कांच निगल लिया हो। मैंडी करीब 20 घंटे तक लगातार सोती रहीं। अस्पताल में इलाज के बाद उनकी स्थिति कुछ बेहतर हुई और अब वह घर में ही आइसोलेशन में रह रही हैं। साथ ही, डॉक्टर की सलाह पर पैरासिटामोल ले रही हैं। तस्वीरों में देखें कोरोना वायरस से ब्रिटेन में कैसा हाल हो गया है।     

Manoj Jha | Published : Mar 19, 2020 7:32 AM IST / Updated: Mar 19 2020, 05:35 PM IST

110
कोरोना से बच निकली महिला ने बताया- ऐसा लगा जैसे मैंने कांच निगल लिया हो, आग की भट्टी सा तपता था शरीर
कोरोना वायरस से पीड़ित फोटोग्राफर मैंडी चार्ल्सटन न्यू कैसल के अस्पताल में इलाज कराती हुई। मैंडी ने कोरोना का बहुत ही भयावह अनुभव बताया।
210
इस चार्ट में दिखाया गया है कि कैसे ब्रिटेन में कोरोना के संक्रमण का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है।
310
ब्रिटेन के एक अस्पताल में भर्ती कोरोना का मरीज। कोरोना का कोई टीके का अभी ट्रायल ही चल रहा है, इसलिए फिलहाल इसका इलाज लक्षणों के आधार पर ही हो रहा है।
410
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर मरीजों का इलाज किया जाता है। इसे लेकर अस्पतालों में सूचना पट्ट लगाए गए हैं।
510
ब्रिटेन के एक हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों के लिए एम्बुलेंस तैयार खड़ा है। लगभग हर अस्पताल में कोरोना के मरीजों की चिकित्सा के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
610
कोरोना वायरस के फैलने के कारण ब्रिटेन घूमने आए पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा उपायों को अपनाने के बावजूद वे हर जगह नहीं जा सकते।
710
कोरोना से सुरक्षा के लिए लोग मास्क लगाने के साथ हर जरूरी एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन वायरस का प्रकोप बढ़ता ही चला जा रहा है।
810
ब्रिटेन में कोरोना को एक महामारी घोषित कर दिया गया है। इस वायरस के फैलने की वजह से बाजारों में भीड़ बहुत ही कम हो गई है।
910
कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टर लोगों को जरूरी चीजों के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।
1010
एक हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए तैयार महिला डॉक्टर। यहां प्राथमिकता के आधार पर कोरोना संक्रमित लोगों की जांच की जाती है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos