पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। चीन के बाद यूरोप और अमेरिका सबसे ज्यादा लोग इसके शिकार हो रहे हैं। ब्रिटेन में सरकार के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर सर पैट्रिक वॉलेन्स ने स्वीकार किया है कि फिलहाल यहां कोरोना वाायरस संक्रमण के 55 हजार मामले हो सकते हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में वहां 407 लोग इससे संक्रमित पाए गए। इससे अभी तक वहां 104 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच, ब्रिटेन की एक फोटोग्राफर 46 साल की मैंडी चार्ल्सटन ने कोरोना का खौफनाक अनुभव बताया है। मैंडी को एम्बुलेंस से न्यू कैसल के रॉयल विक्टोरिया इनफर्मरी में दाखिल कराया गया। मैंडी को पहले फीवर हुआ था। उसका टेम्परेचर 39 डिग्री सेल्शियस से भी ज्यादा हो गया था। कोरोना संक्रमण के भयानक अनुभव को बताते हुए तीन बच्चों की मां मैंडी ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि उसे मानो जलती हुई भट्टी में झोंक दिया गया हो। उसे महसूस हो रहा था कि उसने जैसे कांच निगल लिया हो। मैंडी करीब 20 घंटे तक लगातार सोती रहीं। अस्पताल में इलाज के बाद उनकी स्थिति कुछ बेहतर हुई और अब वह घर में ही आइसोलेशन में रह रही हैं। साथ ही, डॉक्टर की सलाह पर पैरासिटामोल ले रही हैं। तस्वीरों में देखें कोरोना वायरस से ब्रिटेन में कैसा हाल हो गया है।