लद्दाख में जिंदगी नहीं है आसान, भूल से भी ना करें ये 5 गलतियां
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद इसे राज्य का दर्जा छीन लिया गया है। अब इसे दो यूनियन टेरिटरीज में बांट दिया गया है। जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ लद्दाख भी शामिल है। इसमें बात अगर हम लद्दाख की करें, तो ये जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही ज्यादा यहां जिंदगी मुश्किल है। अगर आप यहां जाने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 चीजों के बारे में जिन्हें लद्दाख में भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
Sandhya Kumari | Published : Aug 5, 2019 12:49 PM IST / Updated: Aug 05 2019, 06:20 PM IST
लद्दाख की सड़कें काफी खतरनाक हैं। ऐसे में अगर आप यहां जा रहे हैं तो अनाड़ी ड्राइवर्स को गुड बाय कह दें। साथ ही अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो अपना पूरा ध्यान रोड पर केंद्रित रखें। थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी जान ले सकता है।
लद्दाख को दुनिया के सबसे बीहड़ इलाकों में गिना जाता है। वहां मेडिकल हेल्प काफी देर से पहुंचती है। ऐसे में अगर आप वहां जा रहे हैं, तो अपने साथ जरुरी दवाइयां रख लें। साथ ही अगर पॉसिबल है तो फर्स्ट ऐड बॉक्स भी रखें। अगर आप होटल में रुक रहे हैं, तो उन होटलों का चुनाव करें, जहां ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है।
लद्दाख जाने पर सबसे ज्यादा परेशानी पब्लिक टॉयलेट्स की होती है। ऐसे में अपने साथ टॉयलेट पेपर जरूर रखें। एक तो वहां पब्लिक टॉयलेट्स कम हैं और जो हैं भी, वहां पानी या तो आपको बर्फ के रूप में मिलेगी या मिलेगी ही नहीं।
वैसे तो अब किसी अनजान जगह की सैर के लिए गूगल मैप काफी हेल्पफुल होता है। लेकिन लद्दाख में ये करना आपके लिए मुसीबत साबित हो सकता है। हो सकता है अचानक से मैप को फॉलो करते हुए आप खाई में ना गिर जाएं।
चूंकि लद्दाख बॉर्डर्स के नजदीक है, ऐसे में अपने पेपर्स पूरी तरह रेडी रखें। वहां तैनात आर्मी आपको कई बार अपनी पहचान कन्फर्म करने के लिए कह सकती है।