IPL 2020 में क्रिकेटर्स की बीवी-प्रेमिका को रहना होगा बेहद सावधान, ज़रा सी लापरवाही पर खानी पड़ेगी जेल की हवा

हटके डेस्क: साल 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग आखिरकार UAE में शुरू होने वाला है।  कोरोना की वजह से क्रिकेट सहित कई स्पोर्ट्स पर महीनों से बैन लगा हुआ था। ऐसे में अब जाकर IPL का बिगुल बज चुका है। लगभग हर टीम UAE पहुंच चुकी है। क्रिकेट की दुनिया में आपने अक्सर इन बल्लेबाजों की बीवियों और प्रेमिकाओं को दर्शक दीर्घा में बैठकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए देखा होगा। ये दिखने में काफी क्यूट लगता है। क्रिकेटर्स की लव लाइफ का खुलासा मैदान में भी अक्सर हो जाता है। लेकिन इस साल आईपीएल UAE में हो रहा है। अगर यहां इन बल्लेबाजों की प्रेमिका या बीवियों ने ऐसी-वैसी हरकत की तो सीधे जेल पहुंच जाएंगी। जी हां, UAE महिलाओं के लिए बनाए गए अपने सख्त नियमों के लिए बदनाम है। यहां महिलाओं को कई तरह की बंदिशों में रहना पड़ता है। ऐसे में अगर इन क्रिकेटर्स की वाइफ या लवर वहां जाती हैं, और किसी तरह के नियम का उल्लंघन करती हैं, तो वो उनको महंगा पड़ेगा। आइये आपको बताते हैं UAE में महिलाओं के लिए जिंदगी कितनी मुश्किल है। वो काम जो महिला को यहां करना पूरी तरह वर्जित है.... 

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2020 5:19 AM IST / Updated: Aug 26 2020, 11:47 AM IST

18
IPL 2020 में क्रिकेटर्स की बीवी-प्रेमिका को रहना होगा बेहद सावधान, ज़रा सी लापरवाही पर खानी पड़ेगी जेल की हवा

कपड़ों का सिलेक्शन: कई क्रिकेटर्स की वाइफ या उनकी लवर्स को उनके फैशन सेन्स के लिए जाना जाता है। आकृषक कपड़ों के साथ वो लोगों का ध्यान खींचती हैं। लेकिन UAE में उन्हें अपने कपड़ों के सिलेक्शन पर ख़ास ध्यान देना होगा। इस देश में महिलाओं को टाइट कपड़े या ऐसे कपड़े जिसमें बॉडी के ज्यादा हिस्से ना दिखे, उन्हें ही पहनने की अनुमति है।  

28

बाहर साथ घूमना: भारत सहित विदेशी दौरों पर क्रिकेटर्स अपनी पार्टनर के साथ घूमते स्पॉट होते हैं। इस दौरान वो कमर पर हाथ रखे या हाथ थामे नजर आते हैं। लेकिन UAE में उन्हें ऐसा नहीं करना है। इस देश में पब्लिक प्लेस पर प्यार का इजहार करना, हाथ थामना वर्जित है। अगर ऐसा किया गया तो दोनों के लिए ही मुसीबत है। 

38

एक होटल में रुकना: आम तौर पर क्रिकेट दौरों पर बीवियां और प्रेमिकाएं क्रिकेटर्स के साथ ही रुक जाती है। लेकिन UAE में सिर्फ मैरिड क्रिकेटर्स ही ऐसा कर पाएंगे। यहाँ के कानून के मुताबिक, बिना शादी के कपल एक होटल के कमरे में नहीं रह सकता। 
 

48

स्विमिंग पूल का इस्तेमाल: UAE में महिलाओं को पब्लिक स्विमिंग पूल का इस्तेमाल करने की मनाही है। वो ऐसा नहीं कर सकती। महिला क्लोज्ड स्विमिंग पूल या प्राइवेट पूल का इस्तेमाल कर सकती है। 

58

नहीं पहन सकती बिकिनी: यहां महिलाओं को प्राइवेट बीच पर ही बिकिनी पहनने की अनुमति है। उसके अलावा हर जगह उन्हें बदन ढंकने  पहनने हैं। 
 

68

क्रॉस ड्रेसिंग की मनाही: UAE में लोग क्रॉस ड्रेसिंग नहीं कर सकते। क्रॉस ड्रेसिंग यानी महिलाएं वो कपड़े नहीं पहन सकती जिसे पुरुष पहनते हैं। यानी जीन्स, ट्रॉउज़र। पुरुषों के लिए भी ऐसे ही नियम है। 

78

ढंक कर रखें सिर: यहां महिलाओं को बाहर अपना सिर ढंक कर रखने की जरुरत है। चूंकि ये मुस्लिम देश है, ऐसे  में यहां कई मस्जिद हैं। और महिलाओं को इन धार्मिक जगहों पर सिर ढंक कर रखना जरुरी है। 

88

शराब का सेवन वर्जित: कई क्रिकेटर्स और उनके पार्टनर्स दौरों पर जमकर पार्टी करते नजर आते हैं। लेकिन UAE में शायद ही वो ऐसा कर पाएं। यहां पब्लिक में शराब पीना और नशे में जाना मना है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos