Published : Oct 14, 2019, 11:47 AM ISTUpdated : Oct 14, 2019, 12:00 PM IST
सुधा चंद्रन फेमस क्लासिकल डांसर होने के साथ एक एक्ट्रेस भी हैं। इन्होंने क्लासिकल डांस की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी। एक बार जब ये त्रिची से बस से यात्रा कर रही थीं, तो एक दुर्घटना का शिकार हो गईं। दुर्घटना में इन्हें ज्यादा चोट नहीं आई थी। मामूली जख्म हुआ था, पर शुरू में ध्यान नहीं देने की वजह से वह इतना ज्यादा बढ़ गया कि उनका पैर काटना पड़ गया। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आर्टिफिशियल जयपुर फुट लगवाने के बाद नृत्य करना जारी रखा। यह नृत्य कला के प्रति उनका समर्पण ही कहा जाएगा कि कृत्रिम पैर के सहारे उन्होंने नृत्य करना जारी रख इस क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने टीवी सीरियल्स में एक्टिंग करना भी शुरू किया।
सुधा चंद्रन ने महज साढ़े तीन साल की उम्र में नृत्य सीखने की शुरुआत कर दी थी। स्कूल से लौटने के बाद वे नियमित तौर पर नृत्य का प्रशिक्षण लेने जाती थीं।
29
10वीं की परीक्षा में उन्हें 80 प्रतिशत अंक मिले, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने साइंस की जगह आर्ट्स को चुना, ताकि नृत्य कला का प्रशिक्षण जारी रख सकें।
39
दुर्घटना में पांव गंवाने के बावजूद नृत्य कला के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ।
49
दुर्घटना के बाद उन्हें आर्टिफिशिययल पैर लगवाना पड़ा। इसके बाद उन्हें चल पाने में 4 महीने का समय लगा।
59
जयपुर फुट लगने के बाद उनकी तीन साल तक फिजियोथेरेपी चली। लोगों का कहना था कि अब वे डांस नहीं कर पाएंगी, पर सुधा चंद्रन ने आर्टिफिशियल पैर से ही डांस के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
69
दुर्घटना के बाद डांस की फिर से शुरुआत कर पाना बहुत कठिन और तकलीफदेह प्रक्रिया थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक दिन ऐसा आया जब उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में परफॉर्म किया।
79
इस शो के बाद लोगों ने खड़े होकर उनका उत्साह बढ़ाया। सुधा चंद्रन का मानना था कि मां सरस्वती की कृपा से वह ऐसा कर पाने में समर्थ हुईं।
89
साल 1984 में उनके जीवन से प्रेरित तेलुगु फिल्म 'मयूरी' बनी, जिसमें उन्होंने खुद अभिनय किया। इसके बाद साल 1986 में इस फिल्म की हिंदी रीमेक 'नाचे मयूरी' नाम से बनी।
99
आगे चल कर उन्होंने टीवी सीरियल्स में अभिनय करना शुरू किया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। टीवी सीरियल 'कहानी किसी रोज' में उन्होंने रमोला का किरदार निभाया जो काफी हिट हुआ। उन्होंने डांस शो 'झलक दिखला जा' और कुछ तमिल सीरियल्स में भी काम किया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News