तपती गर्मी में भारी सूट पहनकर पहाड़ों की चढ़ाई करती है ये डॉक्टर, ऊपर जाकर करती है कोरोना मरीजों का इलाज

हटके डेस्क। कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 32 लाख, 20 हजार, 187 हो गई है, वहीं अब तक 2 लाख, 28 हजार लोग इससे जान गंवा चुके हैं। थाईलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,947 मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस की इस महामारी में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जी-जान से लोगों को बचाने में लगे हैं। इस दौरान वे अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। थाईलैंड के नान प्रोविन्स की एक महिला डॉक्टर की चर्चा इन दिनों इंटरनेट पर काफी हो रही है, जो एक रूरल हेल्थ क्लिनिक में काम करती हैं। सोई नाम की यह महिला डॉक्टर हाल ही में दो पहाड़ों की चढ़ाई कर और एक नदी को पार कर एक बच्चे का इलाज करने के लिए चली गईं। डॉक्टर सोई रूरल हेल्थ क्लिनिक में एक दोपहर मरीजों को देख रही थीं, तभी एक शख्स ने उन्हें बताया कि एक दूसरे इलाके में कोरोना से पीड़ित एक बच्चे को काफी बुखार हो गया है जो अपनी फैमिली के साथ क्वारंटाइन में है। यह सुनते ही डॉक्टर सोई ने तुरंत अपना पीपीई सूट और रेन बूट पहना। फिर वह बच्चे का इलाज करने के लिए निकल पड़ीं। उन्होंने एक बैग में जरूरी दवाइयां भी रख लीं। रास्ता ऐसा था कि उन्हें 38 डिग्री सेल्शियस टेम्परेचर में पैदल चलना पड़ रहा था। उनका असिस्टेंट मोटर बाइक पर था, लेकिन उसे भी पैदल ही चलना पड़ रहा था। जंगल के रास्ते से गुजरते हुए उन्होंने दो पहाड़ों और एक नदी को पार किया और उस बीमार बच्चे तक पहुंचीं। वहां उन्होंने बच्चे की पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद दवाइयां दी। उन्होंने बच्चे की मां को उसकी देखभाल करने के लिए कहा। जब डॉक्टर सोई घर वापस लौटीं तो भी उन्हें बच्चे का ख्याल था। उसकी चिंता से वह ठीक से सो नहीं सकीं। तीन दिन के बाद एक आदमी ने आकर उन्हें बताया कि अब बच्चे की हालत ठीक है। इसके बाद उन्हें चैन मिला। वह लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रह कर उनका हाल लेती रहती हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2020 7:24 AM IST
111
तपती गर्मी में भारी सूट पहनकर पहाड़ों की चढ़ाई करती है ये डॉक्टर, ऊपर जाकर करती है कोरोना मरीजों का इलाज

डॉक्टर सोई को कोरोना पीड़ित बच्चे का इलाज करने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करनी पड़ी। बच्चे तक पहुंचने के लिए उन्हें दो पहाड़ पर चढ़ना पड़ा और एक नदी भी पार करनी पड़ी। 

211

डॉक्टर सोई बच्चे का इलाज करने के लिए जंगल और पहाडों के बीच से हो कर पैदल जा रही हैं। उन्होंने पीपीई सूट पहन रखा है और बैग में जरूरी दवाइयां भी ले ली हैं। 

311

रास्ते में डॉक्टर सोई को एर नदी भी पार करनी पड़ी। उनका असिस्टेंट मोटर बाइक पर था, लेकिन ऐसे रास्ते में बाइक चलाना आसान नहीं था। 

411

आखिर जंगल और पहाड़ों को पार करते हुए डॉक्टर सोई उस झोपड़ी तक पहुंचीं, जहां बीमार बच्चा क्वारंटाइन में पड़ा था। उन्होंने उस बच्चे की जांच-पड़ताल की और उसे दवाइयां दीं। 

511

रास्ते में डॉक्टर सोई लकड़ी के एक बाड़े पर बैठी दिख रही हैं। वह जिस इलाके में काम करती हैं, वहां गांव जंगलों  के बीच बसे हैं। 

611

कोरोना वायरस से बचाव के लिए थाईलैंड के स्टोरों में सैनिटाइजर बेचे जा रहे हैं। सभी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। 

711

थाईलैंड के एक चाइनीज बौद्ध टेम्पल में वहां का मॉन्क एक महिला की जांच कर रहा है। 

811

थाईलैंड में काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। अब वहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। शुरू में सभी टूरिस्ट की जांच की गई। 

911

थाईलैंड के एक अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीज को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। 

1011

थाईलैंड में भी लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर इसमें ज्यादा सख्ती नहीं बरती जा रही है। 

1111

थाईलैंड के एक बौद्ध टेम्पल में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम जोरों से चल रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos