फिलहाल, कोरोना की जांच के लिए मरीज के नाक और मुंह से साल्विया का सैंपल लिया जाता है। इस जांच का रिजल्ट आने में 24 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन ज नया फेस मास्क रिसर्चर्स ने विकसित किया है, वह साल्विया की जांच 3 घंटे में कर कन्फर्म कर सकता है कि किसी को कोरोना का इन्फेक्शन है या नहीं।