हटके डेस्क: कोरोना वायरस से आज दुनिया के कई देश प्रभावित हैं। इस वायरस ने चीन के वुहान से निकलकर आज कई देशों में तबाही मचा दी है। कई देश लाशों के ढेर में बदल गए हैं। चीन ने इस वायरस को लेकर दुनिया से काफी झूठ बोला। उसने समय रहते इस वायरस के खतरे से समय रहते दुनिया को आगाह नहीं किया। साथ ही वायरस के फैलने के बाद भी फ्लाइट्स जारी रखी। जिस कारण ये वायरस वुहान से निकलकर कई देशों में फ़ैल गया। हाल ही में एक शख्स सामने आया, जिसने ये दावा किया है कि वो चीन के बाहर कोरोना का पहला संक्रमित मरीज था। इस दावे के साथ ये बात कंफर्म हुई कि कोरोना ने दुनिया में दिसंबर से ही पैर पसार दिए थे। लेकिन इससे पहले ये कहा जा रहा था कि कोरोना ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में चीन से बाहर कदम रखा था। लेकिन अब ये बात कंफर्म हुई कि ये असल में दिसंबर में ही चीन से बाहर निकल चुका था।