कोरोना को हराकर मुस्कुरा दी बच्ची, 50 दिन तक वायरस से लड़ी योद्धा

Published : Apr 01, 2020, 04:33 PM ISTUpdated : Apr 01, 2020, 05:31 PM IST

इटली दुनिया का वह देश है, जहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह वायरस चीन के हुबेई प्रोविन्स के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैला, लेकिन चीन में जहां कोरोना से 81,518 लोग संक्रमित हुए और 3,305 लोगों की मौत हुई, वहीं इटली में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 105,792 हो गई है। इटली में कोरोना से अभी तक कुल 12,464 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरा इटली तहस-नहस हो गया है। लेकिन एक कहावत है - जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। यह कहावत इटली के एक 6 महीने के बच्चे और 102 साल की महिला पर सटीक बैठती है, जिन्होंने कोरोना की जंग जीत ली। 6 महीने का लियोनार्दो कोरोना के संक्रमण का शिकार हो कर 50 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन वह बच गया। उसे अब 'वंडरफुल फेस ऑफ होप' और 'मिरेकल बेबी' कहा जा रहा है। वहीं, कोरोना से पीड़ित 102 साल की दादी अम्मा इटालिका ग्रोन्डोना भी कोरोना को हरा देने में कामयाब रहीं। इन्हें 'द इमोर्टल' नाम से पुकारा जा रहा है। ये 20 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं। जब ये लियानार्दो की उम्र की यानी 6 महीने की थीं, तब इन्हें स्पेनिश फ्लू नाम की बीमारी हुई थी। यह बीमारी भी काफी खतरनाक माना जाती है, लेकिन तब भी इन्होंने जल्दी ही इससे छुटकारा पा लिया था। देखें तस्वीरें।    

PREV
110
कोरोना को हराकर मुस्कुरा दी बच्ची, 50 दिन तक वायरस से लड़ी योद्धा
6 महीने का लियानार्दो कोरोना से संक्रमित होने के बाद 50 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन उसने कोरोनो से जंग जीत ली। अब इसे 'वंडरफुल फेस ऑफ होप' कहा जा रहा है।
210
कोरोना से पीड़ित 102 साल की दादी अम्मा इटालिका ग्रोन्डोना भी कोरोना को हरा देने में कामयाब रहीं।
310
कोरोना वायरस से इटली में सबसे ज्यादा तबाही मची है। एक मरीज को आईसीयू में ले जाते डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ।
410
रोम की एक सुनसान पड़ी इमारत। पहले यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता था।
510
कोरोना वायरस के कहर के चलते इटली के शहरों की सड़कों पर भुतहा सन्नाटा पसरा है। सूनी सड़क से अकेले गुजरता एक शख्स।
610
कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में खास इंतजाम किए गए हैं, फिर भी इटली में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है।
710
इटली के एक शहर का सूना पड़ा बाजार। कोरोना की वजह से पूरे देश में बदहाली छा गई है।
810
रोम की सूनी पड़ी एक ऐतिहासिक इमारत। एक समय इन जगहों पर पर्यटकों की भारी भीड़ नजर आती थी।
910
कोरोना के एक मरीज का गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज हो रहा है। कोरोना के मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है। इसलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है।
1010
इटली के लोग मूवी देखने के काफी शौकीन हैं, लेकिन कोरोना के फैलने के बाद अब थियेटर और सिनेमा हॉल में शायद ही कोई नजर आता हो।

Recommended Stories