इंटरनेट पर छाई लाल बाल और हाथों में सिगरेट पकड़ी लड़की, मॉल में प्रेमी को कुत्ते की तरह घुमाती दिखी

Published : Oct 24, 2020, 02:40 PM IST

हटके डेस्क : अक्सर हम सुनते है कि प्यार अंधा होता है। प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। लेकिन ये क्या? इस लड़की ने तो सारी हदें पार करते हुए अपने प्रेमी को ही कुत्ता बना लिया और गले में पट्टा बांध कर पूरे शहर में घूमा रही है। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। अपने बॉय फ्रेंड के साथ ये लड़की मॉल से लेकर सड़कों पर खड़ी होकर सुट्टा भी मार रही है। लोग इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते है इस जल्लाद प्रेमिका की तस्वीरें।

PREV
16
इंटरनेट पर छाई लाल बाल और हाथों में सिगरेट पकड़ी लड़की,  मॉल में प्रेमी को कुत्ते की तरह घुमाती दिखी

BDSM का नाम सुनकर सबसे पहले हमें 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का ख्याल आता है।  जिसमें एक-दूसरे से प्यार करने वाले लोग ही एक दूसरे को दर्द देते हैं। कुछ ऐसा ही किया है इस लड़की ने।

26

लाल बाल, एक हाथ में सिगरेट और दूसरे हाथ में कुत्ते की चेन पकड़ी ये लड़की किसी और को नहीं बल्कि अपने प्रेमी को इस तरह सड़कों पर घूमा रही है। 

36

इस जीवन शैली को बीडीएसएम के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह की लाइफस्टाइल में एक शख्स 'डॉमिनेन्ट' (dominate) करता है और दूसरा 'सबमिसिव' (submisiv) यानी उसके अधीन होता है। 
 

46

ये लड़की भी अपने आशिक पर इस कहर बरपा रही है कि उसे कुत्ते की तरह ही बना दिया। कभी मॉल में उसे इस तरह लेकर घूम रही है, तो कभी पब्लिक प्लेस पर।

56

इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। कई लोग इसे क्रूर बता रहे है, तो कई यूजर्स इन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे है।

66

एक यूजर ने इनकी तस्वीर देखकर कमेंट किया कि 'ऐसे समय मास्क पहनना सही है पर अपने प्रेमी को इस तरह कुत्ते की तरह ट्रीट करना बिलकुल गलत है'। वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे बेहद शर्मनाक बताया।

Recommended Stories