हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने आज दुनियाभर में तबाही मचा दी है। इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या करीब 13 लाख पहुंच चुकी है। जबकि मौत का आंकड़ा भी 71 हजार पहुंचने वाला है। ये वायरस बुजुर्गों और बच्चों को खासकर निशाना बना रहा है। चूंकि बच्चों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है, इस कारण कोरोना इन्हें जल्दी चपेट में ले लेता है। नवजात बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए थाईलैंड के डॉक्टर्स ने एक ख़ास मास्क बनाया है। इस मास्क में क्या खासियत है, आइये बताते हैं...