अब मासूम बच्चों को नहीं होगा कोरोना, नवजातों के लिए अस्पताल ने बनाया खास तरह का मास्क

हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने आज दुनियाभर में तबाही मचा दी है। इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या करीब 13 लाख पहुंच चुकी है। जबकि मौत का आंकड़ा भी 71 हजार पहुंचने वाला है। ये वायरस बुजुर्गों और बच्चों को खासकर निशाना बना रहा है। चूंकि बच्चों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है, इस कारण कोरोना इन्हें जल्दी चपेट में ले लेता है। नवजात बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए थाईलैंड के डॉक्टर्स ने एक ख़ास मास्क बनाया है। इस मास्क में क्या खासियत है, आइये बताते हैं...  

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 10:48 AM / Updated: Apr 07 2020, 02:57 PM IST
18
अब मासूम बच्चों को नहीं होगा कोरोना, नवजातों के लिए अस्पताल ने बनाया खास तरह का मास्क
थाईलैंड में कोरोना के अभी तक 22 सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
28
चाइना प्रेस की खबर के मुताबिक, थाईलैंड के पाओलो हॉस्पिटल ने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए ख़ास तरह का मास्क बनाया है।
38
यहां पैदा हो रहे बच्चों को ये मास्क पहनाया जा रहा है, ताकि बच्चे वायरस की चपेट में ना  आएं।
48
बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए बनाए इन स्पेशल मास्क की बनावट शील्ड जैसी है।
58
सोशल मीडिया पर इसे पहने बच्चों की क्यूट फोटोज वायरल हो रही है। ये शील्ड इतना बड़ा है कि बच्चों की आधी बॉडी इससे कवर हो जाती है।
68
ये शील्ड जहां काफी प्रोटेक्टिव है, वहीं आरामदायक भी है। उन्हें शील्ड से कोई दिक्कत नहीं हो रही।
78
बच्चों की तस्वीरें काफी शेयर की जा रही है। इनमें बच्चे काफी क्यूट नजर आ रहे हैं।
88
इस मास्क से इन बच्चों को कोरोना से बचाया जा सकता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos