हटके डेस्क: भारत में आस्था का बहुत बड़ा महत्व है। लोग आस्था में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। भारत में कई ऐसे समुदाय हैं जो धर्म के नाम से पौराणिक समय से कुछ ख़ास रिवाज मानते आ रहे हैं। इन परंपराओं को आज के समय में देखने और जानने से काफी शॉक लगता है। अब जरा इस दलित समुदाय को ही देख लीजिये। ये लोग छत्तीसगढ़ में रहते हैं। रामनामी समाज के ये लोग पिछले 100 साल से ऐसी परंपरा को मानते आ रहे हैं, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। इस समाज के हर इंसान की पूरी बॉडी पर राम नाम का टैटू बना हुआ है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इस समाज के लोग आज भी इस परंपरा को मानते आ रहे हैं।