गुच्छी की सबसे ज्यादा डिमांड अमेरिका, फ्रांस, यूरोप और इटली में है। भारत के हिमालय के इलाके के साथ ये सब्जी पाकिस्तान के हिंदुकुश में भी उगती है। कहते हैं कि इसके उगने का एक ख़ास पैटर्न होता है। जब पहाड़ों पर तूफान आता है और बिजली गिरती है तब ही गुच्छी उगती है।