5 स्टार होटल नहीं, ये है सरकारी स्कूल का किचन, खिचड़ी चोखा नहीं, सर्व होती हैं ऐसी डिसेज

हटके डेस्क: स्कूल में बच्चों की सबसे मनपसंद जगहों में एक कैंटीन भी होती है। खाली वक्त में स्टूडेंट्स कैंटीन में जरूर जाते हैं। हमारे देश में सरकारी स्कूलों में कैंटीन की सुविधा आम तौर पर नहीं मिल पाती। यहां सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए सरकार की ओर से खिचड़ी-चोखा की व्यवस्था की गई है, जिसे मिड डे मील कहते हैं। लेकिन मलेशिया के केदाह में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जिसकी तुलना किसी फाइव स्टार होटल के रेस्तरां से की जा सकती है। इस कैंटीन में हर तरह का फूड आइटम काफी सस्ता मिलता है। इस कैंटीन की फोटोज इस साल जनवरी में वायरल हुईं। लोग एक सरकारी की स्कूल में कैंटीन की इतनी शानदार व्यवस्था देख कर हैरान रह गए। इस कैंटीन का संचालन मोहम्मद फाहमी अहमद अपनी पत्नी नादिरा एजिजान के साथ मिल कर करते हैं। दोनों अभी यंग है। मोहम्मद फाहमी अहमद को कैंटीन के संचालन का 10 साल का अनुभव है। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने इस कैंटीन की व्यवस्था संभाली और इसे पूरी तरह बदल दिया। यहां पिज्जा, बर्गर, चिकेन के साथ मलेशिया के ट्रेडिशनल फूड आइटम भी मिलते हैं। टीचर्स के लिए भी बेहद शानदार व्यवस्था की गई है। यहां इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि खाना स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी हो। साथ ही, यहां फलों का फ्रेश जूस भी हमेशा मिलता है। मलेशिया में किसी सरकारी स्कूल में अपनी तरह का यह खास ही कैंटीन है। मोहम्मद फाहमी पेनांग और सुनगाई पेटानी के दो और सरकारी स्कूलों में भी कैंटीन चलाते हैं। पिछले साल उन्हें एजुकेशन मिनिस्ट्री और हेल्थ मिनिस्ट्री से बेस्ट कैंटीन चलाने के लिए नेशनल लेवल का अवॉर्ड भी मिल चुका है। देखें इस मलेशिया के सरकारी स्कूल की इस कैंटीन की तस्वीरें।   

Manoj Jha | Published : Feb 23, 2020 3:50 AM IST / Updated: Feb 23 2020, 11:18 AM IST
110
5 स्टार होटल नहीं, ये है सरकारी स्कूल का किचन, खिचड़ी चोखा नहीं, सर्व होती हैं ऐसी डिसेज
साफ-सुथरा चमचमाता कैंटीन। इसे देख कर शायद ही कोई यकीन करे कि यह किसी सरकारी स्कूल का कैंटीन है।
210
यह कैंटीन काफी बड़ा है। यहां एक साथ बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स खाना खा सकते हैं। स्कूल की गर्ल स्टूडेंट्स कैंटीन में खाना खा रही हैं।
310
इस कैंटीन में स्पेशल फूड आइटम्स के लिए अलग-अलग कियोस्क की व्यवस्था भी की गई है।
410
इतनी शानदार व्यवस्था किसी फाइव स्टार होटल के रेस्तरां में ही होती है। इसे देख कर किसी को यह यकीन नहीं होगा कि यह किसी सरकारी स्कूल की कैंटीन है।
510
इस कैंटीन की साफ-सफाई और बेहतरीन व्यवस्था देखते ही बनती है।
610
यहां फूड आइटम करीने से रखे जाते हैं। यहां के मेन्यू में रोज बदलाव होता है।
710
कैंटीन में मलेशिया के ट्रेडिशनल फूड आइटम भी मिलते हैं।
810
कैंटीन के किचन में रखे फूड आइटम। यहां सफाई और हाइजीन का खास ख्याल रखा जाता है।
910
इस कैंटीन में टीचर्स के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। हर कोई इस कैंटीन का खाना बेहद पसंद करता है।
1010
इस कैंटीन में सेल्फ सर्विस की व्यवस्था भी है। कैंटीन के एक एरिया में फूड आइटम्स लेने के लिए आईं टीचर्स।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos