हटके डेस्क: आज के समय में महंगाई कितनी ज्यादा बढ़ गई है। भारत में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 50 हजार के पार हो चुका है। कोरोना की वजह से बाजार की भी हालत खस्ता है। ऐसे में मार्केट में सेल पर उतारा गया है एक ऐसा घर, जिसमें सोना ही सोना जड़ा हुआ है। ये आलीशान घर इजराइल के Caesarea शहर में मौजूद है। इस पूरे घर की मार्बल फ्लोरिंग की गई है। साथ ही इसमें प्राइवेट स्पा और फिटनेस रूम भी है। इसमें इनडोर पूल भी मौजूद है। सोने के इस महल के मालिक है मशहूर रूसी बिजनेसमैन वलेरी कोगन (Valery Kogan) वलेरी की कुल संपत्ति 1 खरब 82 अरब 98 करोड़ 62 लाख और 50 हजार आंकी गई है। वलेरी मॉस्को के Domodedovo एयरपोर्ट के को-ओनर हैं। इजराइल के मेडिटेरियन सी के पास बने उनके इस सोने के महल की कीमत और लुक की वजह से लोगों में इसकी चर्चा हो रही है। आइये आपको दिखाते हैं इस आलीशान घर की इनसाइड फोटोज...
मेडिटेरियन सी के पास बने आलीशान घर को मार्केट में सेल पर उतारा गया है। इस महल को बारोक और रोकोको वास्तुकला से इंस्पायर होकर बनाया गया है। बाहर से कुछ ऐसा दिखता है ये महल।
211
इसके मालिक हैं वलेरी कोगन जो रूसी व्यवसायी हैं। उन्हें 2014 में रूस के 41 वें सबसे अमीर आदमी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जिसकी कुल कमाई 2 बिलियन यूरो थी।
311
इस प्रॉपर्टी को 19 अरब कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। इसके हॉल में मार्बल फ्लोरिंग के साथ एक बड़ा सा झूमर भी लगाया गया है। हॉल में सोने की नक्काशी भी बेहद आकर्षक है।
411
घर के किचन में हर तरफ सोने की की नक्काशी की गई है। किचन की तस्वीर देख लीजिये।
511
घर के अंदर ही एक बड़ा पूल बना है। जिसकी छत कांच की है। इस घर में स्पा एरिया भी हैं।
611
इस घर में इतना बड़ा डाइनिंग एरिया दिया गया है जहां आप अपने परिवार के साथ खाना खा सकते हैं।
711
इस घर में कुल 5 बड़े बाथरूम हैं और दो छोटे। इनमें भी सोने की नक्काशी की गई है।
811
अब जरा देखिये घर के बेडरूम की झलक। इस आलीशान घर में चार बेडरूम हैं। जिनमें बाथरूम के साथ दो क्लोसेट और दो ड्रेसिंग एरिया भी है।
911
घर के बाहर फवारे लगाए गए हैं। इनमें भी सोना जड़ा गया है।
1011
घर के हर बाथरूम में ऐसे बाथटब लगाए गए हैं। सबसे ख़ास बात कि इस घर में बिजली बचाने के लिए स्मार्ट एनर्जी सेविंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।