दो घंटे तक मेकअप करने के बाद मेघन बाहर निकलती हैं। आजतक उसके प्रेमी सैम ने भी उसे बिना मेकअप के नहीं देखा है। साथ ही दूधवाले से लेकर कचरे वाले ने भी उसे कभी बिना मेकअप के नहीं देखा है। सुबह साढ़े चार से रात के 12 बजे तक मेघन मेकअप लगाए रहती है। चाहे ज़ूम कॉल हो या घर में झाड़ू लगाना, वो हर काम मेकअप के साथ ही करती है।