2 रुपए का ये फटा-पुराना नोट बना सकता है आपको लखपति, Good Luck के लिए लोग उड़ाने को तैयार हैं लाखों

Published : Nov 29, 2020, 10:02 AM IST

हटके डेस्क: भारत में ऐसे कई लोग हैं जिनके अंदर किसी ख़ास चीज या अंक पर काफी विश्वास होता है। ऐसे लोग गुड लक के लिए अपनी गाड़ियों में कुछ ख़ास डिजिट्स लगवाते हैं। या फिर किसी ख़ास रंग को लकी मानते हुए वो अपनी ज्यादातर चीजें उसी रंग की खरीदते हैं। ऐसे लोग इन लकी चार्म्स के लिए लाखों-करोड़ों भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी का नतीजा है कि इन दिनों ऑनलाइन एक ख़ास तरह के नोट को बेचकर आप लखपति बन सकते हैं। जी हां, ऑनलाइन ऐसे कई लोग आपको मिल जाएंगे जो पूरी शिद्दत से 786 अंक वाले नोट की तलाश कर रहे हैं। ये अंक कई लोग शुभ मानते हैं। अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है जिसमें ये अंक है, तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर घर बैठे ही लाखों कमा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं इस ख़ास नोट की डिटेल और इसे कैसे बेचा जा सकता है...   

PREV
18
2 रुपए का ये फटा-पुराना नोट बना सकता है आपको लखपति, Good Luck के लिए लोग उड़ाने को तैयार हैं लाखों

ऑनलाइन ऐसी कई साइट्स हैं, जो पुराने नोट्स बेचती है। कई लोगों को पुराने नोट जमा करने का शौक होता है। वो इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। इन दिनों इन साइट्स पर एक ख़ास तरह के नोट की काफी डिमांड है।  

28

ये नोट है पुराने 2 रुपए का। काफी समय पहले जब 1 और 2 रुपए के नोट्स चलते थे, तब की करेंसी की अभी काफी डिमांड है। खासकर गुलाबी रंग के दो रुपए के नोट को लोग काफी ज्यादा तलाश रहे हैं। 
 

38

लेकिन इस नोट में उनकी नजर एक सबसे ख़ास चीज पर है। वो है इसपर लिखा गया एक ख़ास अंक। जी हां, इसपर सात सौ छियासी लिखा होना चाहिए। 786 लिखे नोट की काफी डिमांड है। इसके लिए लोग लाखों खर्च करने को तैयार है।  

48

eBay, इंडियन ओल्ड कॉइन और क्लिक इंडिया जैसी साइट्स इन नोटों की तलाश में है। इसपर कई लोगों ने 786 नंबर वाले नोट की डिमांड की है। अगर आपके पास ऐसे नोट हैं, तो आप इन्हें इन साइट्स ओर डालकर बेच सकते हैं।  

58

क्लिक इंडिया साइट पर तो आपको व्हाट्सएप पर भी इसे डायरेक्ट बेचने का लिंक मिल जाएगा। इसपर आप सेलर के रूप में रजिस्टर कर अपने पास के नोट को बेच सकते हैं। अगर सही जानकारी हो तो ये काफी आसानी से हो जाएगा। 

68

आपको इन्हें बेचने के लिए कहीं आने-जाने की जरुरत नहीं है। आप सीधे खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करें और फिर अपने पास के नोट की फोटो को अपलोड कर दें। इसके बाद लोग आपसे खुद ही संपर्क करेंगे।  

78

अभी दो रूपये के इस पुराने नोट की कीमत 80 हजार से ज्यादा है। इसकी डिमांड को देखते हुए जल्द इसके लाख को पार करने की उम्मीद की जा रही है। बस आपको अपने पुराने  खजाने में इस नोट को ढूंढना है। 

88

आपको नोट के नीचे लिखे नंबर में 786 ढूँढना है। ये अभी के 5 सौ के नोट में भी मौजूद है। इसकी भी कई लोग तलाश कर।  तो अगर अगली बार आप एटीएम से पैसे निकाले और उसमें आपको ये नंबर दिखे तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर लाखों कमा सकते हैं।  

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories